सर्किल, पार्क तथा सचिवालय गार्डन के सौंदर्यकरण का प्लान तैयार करें
जयपुर, 30 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने शासन सचिवालय स्थित गाॅर्डन तथा शहर के प्रमुख सर्किल एवं पार्कों का समयबद्ध सौन्दर्यकरण कर इन्हंे हरा-भरा बनाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन सर्किल एवं पार्कों में आकर्षक फुलवारी विकसित की जाए। श्रीमती राजे ने गुरूवार को शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा […]














