स्वस्थ राजस्थान की कहानी
धौलपुर जिला
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना ने इलाज का खर्च किया वहन- धौलपुर जिले में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गत 1 वर्ष में कुल 18 हजार से अधिक लोगां ने लाभ प्राप्त किया। इनमें से अनेक का आवश्यक समय पर अत्यंत जटिल बीमारी का इलाज हुआ। गरीबों को सरकारी के साथ निजी चिकित्सालयों में भी चिकित्सा की सुविधा मिली। कई ऐसी सर्जरी और वॉल्व रिप्लेसमेन्ट के कार्य निःशुल्क हुए, जिनका खर्च 1 लाख से रूपये से भी अधिक का था, जिसको वहन करना उनके लिए कठिन था।
श्री ओमप्रकाश को 1,33,000 रूपये की राशि मेट्रो मास अस्पताल, जयपुर में इलाज के लिए स्वीकृत किये गये।
श्री जलसिंह को 1,33,000 रूपये की राशि सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर में इलाज के लिए स्वीकृत किये गये।
श्री बीनू को 1,33,000 रूपये की राशि सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में इलाज के लिए स्वीकृत किये गये।
श्री रमन बो को 1,33,000 रूपये की राशि सोनी मनीपाल अस्पताल जयपुर में इलाज के लिए स्वीकृत किये गये।
श्रीमती मीरा देवी को 1,12,000 रूपये की राशि सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में इलाज के लिए स्वीकृत किये गये।
श्री तेज सिंह को 1,12,000 रूपये की राशि सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में इलाज के लिए स्वीकृत किये गये।
श्री शमीम को 1,05,000 रूपये की राशि मेट्रो मास अस्पताल जयपुर में इलाज के स्वीकृत किये गये।