healthy rajasthan

स्वस्थ राजस्थान की कहानी

धौलपुर जिला

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना ने इलाज का खर्च किया वहन- धौलपुर जिले में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गत 1 वर्ष में कुल 18 हजार से अधिक लोगां ने लाभ प्राप्त किया। इनमें से अनेक का आवश्यक समय पर अत्यंत जटिल बीमारी का इलाज हुआ। गरीबों को सरकारी के साथ निजी चिकित्सालयों में भी चिकित्सा की सुविधा मिली। कई ऐसी सर्जरी और वॉल्व रिप्लेसमेन्ट के कार्य निःशुल्क हुए, जिनका खर्च 1 लाख से रूपये से भी अधिक का था, जिसको वहन करना उनके लिए कठिन था।
श्री ओमप्रकाश को 1,33,000 रूपये की राशि मेट्रो मास अस्पताल, जयपुर में इलाज के लिए स्वीकृत किये गये।
श्री जलसिंह को 1,33,000 रूपये की राशि सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर में इलाज के लिए स्वीकृत किये गये।
श्री बीनू को 1,33,000 रूपये की राशि सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में इलाज के लिए स्वीकृत किये गये।
श्री रमन बो को 1,33,000 रूपये की राशि सोनी मनीपाल अस्पताल जयपुर में इलाज के लिए स्वीकृत किये गये।
श्रीमती मीरा देवी को 1,12,000 रूपये की राशि सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में इलाज के लिए स्वीकृत किये गये।
श्री तेज सिंह को 1,12,000 रूपये की राशि सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में इलाज के लिए स्वीकृत किये गये।
श्री शमीम को 1,05,000 रूपये की राशि मेट्रो मास अस्पताल जयपुर में इलाज के स्वीकृत किये गये।
vr bsby1
प्रतापगढ़ के तलाई मौहल्ला निवासी कैलाश चन्द्र की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और 45 साल की उम्र में भी वह ठेले में फल बेचकर गुजर-बसर करता है। उसे आंखों से देखने में तकलीफ हुई और आंखों की जांच में उसकी दाहिनी आंख में झिल्ली से जुड़ी टेरिजियम बीमारी होने से उसे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हुआ।

हेड़ी व्यवसायी की आंखों में लौटी रोशनी

प्रतापगढ़ के तलाई मौहल्ला निवासी कैलाश चन्द्र की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और 45 साल की उम्र में भी वह ठेले में फल बेचकर गुजर-बसर करता है। उसे आंखों से देखने में तकलीफ हुई और आंखों की जांच में उसकी दाहिनी आंख में झिल्ली से जुड़ी टेरिजियम बीमारी होने से उसे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हुआ।
प्रतापगढ़ शहर के कोतवाल साहब की गली में रहने वाली 65 वर्षीय संपत देवी के लिए भामाशाह  स्वास्थ्य बीमा योजना वरदान साबित हुई हैै। लोगों के कपड़ों पर प्रेस कर अपना जीवन-यापन करने वाली संपत देवी की आंखों में काला पानी की समस्या होने से देखने में समस्या होेने लगी। उनकी पड़ोसी महिला ने निजी अस्पताल में ईलाज कराने का...

आंख के काला पानी का हुआ मुफ्त उपचार

प्रतापगढ़ शहर के कोतवाल साहब की गली में रहने वाली 65 वर्षीय संपत देवी के लिए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना वरदान साबित हुई हैै। लोगों के कपड़ों पर प्रेस कर अपना जीवन-यापन करने वाली संपत देवी की आंखों में काला पानी की समस्या होने से देखने में समस्या होेने लगी। उनकी पड़ोसी महिला ने निजी अस्पताल में ईलाज कराने का…
बीकानेर के हल्दीराम मूलंचद कार्डियालाॅजी सेंटर में सुजानगढ, चुरू के 45 साल के उम्मेदाराम की हार्ट की सफलतापूर्वक बायपास सर्जरी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत इसी 20 दिसम्बर 2015 को बिना किसी खर्च के निशुल्क हुई और अब उम्मेदाराम बेहतर जीवन और स्वास्थ्य की आशा  में अभी भी कार्डियोलाॅजी सेंटर उपचाराधीन है।

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना ने बचाई जान

बीकानेर के हल्दीराम मूलंचद कार्डियालाॅजी सेंटर में सुजानगढ, चुरू के 45 साल के उम्मेदाराम की हार्ट की सफलतापूर्वक बायपास सर्जरी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत इसी 20 दिसम्बर 2015 को बिना किसी खर्च के निशुल्क हुई और अब उम्मेदाराम बेहतर जीवन और स्वास्थ्य की आशा में अभी भी कार्डियोलाॅजी सेंटर उपचाराधीन है।
राज्य सरकार की अतिमहत्वकांक्षी जनकल्याणकारी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का सकारात्मक परिणाम अब सामने आने लगे हैं। योजना से अनेक अभावग्रस्त और जरूरतमंद लोगों का इलाज बिना किसी जेब खर्च के यानी केशलेस हो रहा है

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हुई निःशुल्क बायपास सर्जरी

राज्य सरकार की अतिमहत्वकांक्षी जनकल्याणकारी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का सकारात्मक परिणाम अब सामने आने लगे हैं। योजना से अनेक अभावग्रस्त और जरूरतमंद लोगों का इलाज बिना किसी जेब खर्च के यानी केशलेस हो रहा है
राजस्थान सरकार के वर्ष 2015-16 बजट घोषणा में आरोग्य राजस्थान व भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा की गई थी। जिसका शुभारंभ माननीया मुख्यमंत्री महोदया श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा 13 दिसम्बर 2015 जयपुर से किया गया।

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतरगर्त नारायण का हुआ सफल आॅपरेशन

राजस्थान सरकार के वर्ष 2015-16 बजट घोषणा में आरोग्य राजस्थान व भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा की गई थी। जिसका शुभारंभ माननीया मुख्यमंत्री महोदया श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा 13 दिसम्बर 2015 जयपुर से किया गया।
राज्य सरकार की लोकहित कल्याणकारी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से अनेक अभावग्रस्त और जरूरतमंद लोगो का इलाज बिना किसी खर्च के जीरो जेबखर्च पर...

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतरगर्त किसनाराम के हुआ निशुल्क एओरटिक वाल्व प्रत्यारोपण

राज्य सरकार की लोकहित कल्याणकारी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से अनेक अभावग्रस्त और जरूरतमंद लोगो का इलाज बिना किसी खर्च के जीरो जेबखर्च पर…
जयपुर शहर की चारदीवारी में एक निजी दुग्ध फर्म में काम करने वाले विजयसिंह गुर्जर का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना उनके जीवन में आशा की एक नयी किरण लेकर आयी है। योजना के तहत उनकी 20 वर्षीय बिटिया अंजली को आंखों संक्रमण की...

20 वर्षीय अंजली को मिली आंखों के संक्रमण से निजात

जयपुर शहर की चारदीवारी में एक निजी दुग्ध फर्म में काम करने वाले विजयसिंह गुर्जर का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना उनके जीवन में आशा की एक नयी किरण लेकर आयी है। योजना के तहत उनकी 20 वर्षीय बिटिया अंजली को आंखों संक्रमण की…
बूंदी जिले के नैनवा रोड़ निवासी दिहाड़ी मजदूर रामरतन का एक सड़क दुर्घटना में हाथ क्या टूटाए उसके परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। असहनीय दर्द का उपचार ऑपरेशन था और ऑपरेशन का खर्चा करना तो दूर परिवार का पेट पालना भी रामरतन के लिए भारी पड़ रहा था...

बूंदी जिले के नैनवा रोड़ निवासी दिहाड़ी मजदूर रामरतन

बूंदी जिले के नैनवा रोड़ निवासी दिहाड़ी मजदूर रामरतन का एक सड़क दुर्घटना में हाथ क्या टूटाए उसके परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। असहनीय दर्द का उपचार ऑपरेशन था और ऑपरेशन का खर्चा करना तो दूर परिवार का पेट पालना भी रामरतन के लिए भारी पड़ रहा था…
कुछ लोग भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को सामान्य योजना मानकर इसका लाभ लेने में पहल नहीं करते, इसी बीच इस योजना से गरीब की जान बचने का धौलपुर जिले का एक और मामला सामने आया है। हार्ट अटैक आने के बाद केदारसिंह के दोनो लडकों ने खेत बेच कर...

भामाशाह योजना ने बचाई धौलपुर जिले के केदार की जान

कुछ लोग भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को सामान्य योजना मानकर इसका लाभ लेने में पहल नहीं करते, इसी बीच इस योजना से गरीब की जान बचने का धौलपुर जिले का एक और मामला सामने आया है। हार्ट अटैक आने के बाद केदारसिंह के दोनो लडकों ने खेत बेच कर…
झुंझुनूं जिले के लोयल निवासी 56 वर्षीय कैलाश गन्ने की रेहडी लगाकर अपने परिवार का पेट पालते है दो लडके है जो क्रमशः 10वी एवं 12वी में पढते है। पत्नी विद्या देवी ग्रहणी है। कैलाष गन्ने की आॅफ सीजन में नरेगा में मजदूरी करते है। 5 सितम्बर को कैलाश पडोसी गांव मानोता में लगे मेले...

जब मशीन से कट गया हाथ तो बीएसबीवाई ने दिया साथ

झुंझुनूं जिले के लोयल निवासी 56 वर्षीय कैलाश गन्ने की रेहडी लगाकर अपने परिवार का पेट पालते है दो लडके है जो क्रमशः 10वी एवं 12वी में पढते है। पत्नी विद्या देवी ग्रहणी है। कैलाष गन्ने की आॅफ सीजन में नरेगा में मजदूरी करते है। 5 सितम्बर को कैलाश पडोसी गांव मानोता में लगे मेले…
झुंझुनूं जिले के कायमसर निवासी 56 वर्षीय मुलकी देवी को 27 मार्च 2016 को अपने घर से गांव के चौराहे पर स्थित दुकान से सामान लाने जा रही थी। सड़क पर पिछे से तेज गति से आ रही मोटरसाईकल ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मुलकी का बांया पांव फेक्चर हो गया।...

मुलकी देवी के लिये बैसाखी बनी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना

झुंझुनूं जिले के कायमसर निवासी 56 वर्षीय मुलकी देवी को 27 मार्च 2016 को अपने घर से गांव के चौराहे पर स्थित दुकान से सामान लाने जा रही थी। सड़क पर पिछे से तेज गति से आ रही मोटरसाईकल ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मुलकी का बांया पांव फेक्चर हो गया।…
42 वर्षीय ग्यारसी देवी झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ ब्लॉक के लीखवा गांव की रहने वाली है। ग्यारसी देवी के पति बिहारी लाल जांगीड़ की 2 वर्ष पहले मोत हो चुकी है। कई महिनों से ग्यारसी देवी को पेट दर्द की शिकायत थी। डॉक्टरों को दिखाया तो पता चला कि ग्यारसी देवी...

वर्षों पुराना पेट का मर्ज का निशुल्क ठीक हुआ तो ग्यारसी का चेहरा दमका

42 वर्षीय ग्यारसी देवी झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ ब्लॉक के लीखवा गांव की रहने वाली है। ग्यारसी देवी के पति बिहारी लाल जांगीड़ की 2 वर्ष पहले मोत हो चुकी है। कई महिनों से ग्यारसी देवी को पेट दर्द की शिकायत थी। डॉक्टरों को दिखाया तो पता चला कि ग्यारसी देवी…
कुंदनलाल झुझुनूं जिले के सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड न. 7 का निवासी है। 60 वर्षीय कुंदनलाल की पत्नी पिछले 26 साल से मानसिक असंतुलन से पागल हो रखी है। पहले 26 वर्ष से पत्नी के पागलपन की पीड़ा सता रही थी उसके उपर कुंदनलाल को पेशाब की थेली में पथरी ने जीना मुश्किल कर दिया था। ...

पथरी ने किया कुंदन का हाल बेहाल, बीएसबीवाई में हुआ उपचार

कुंदनलाल झुझुनूं जिले के सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड न. 7 का निवासी है। 60 वर्षीय कुंदनलाल की पत्नी पिछले 26 साल से मानसिक असंतुलन से पागल हो रखी है। पहले 26 वर्ष से पत्नी के पागलपन की पीड़ा सता रही थी उसके उपर कुंदनलाल को पेशाब की थेली में पथरी ने जीना मुश्किल कर दिया था। …
झुंझुनू जिला मुख्यालय के चैजारां के मौहल्ले में रहने वाली श्रीमती बिस्मिला 65 साल पहले बेवा हो गई थी। 40वर्षिय बेटा याकूब मजदूरी कर अपना पेट पाल रहा था कि मॉ को पेट दर्द सताने लगा। दिनोंदिन पीडा बढ़ती ही जा रही थी। डॉक्टरों को दिखाया तो पता चला कि बिस्मिला के पेट में पत्थरी की दिक्कत है जिसका ऑपरेशन कराना होगा। बेटे याकूब ने...

बीएसबीवाई ने हरी बिस्मिला की पथरी पीड़ा

झुंझुनू जिला मुख्यालय के चैजारां के मौहल्ले में रहने वाली श्रीमती बिस्मिला 65 साल पहले बेवा हो गई थी। 40वर्षिय बेटा याकूब मजदूरी कर अपना पेट पाल रहा था कि मॉ को पेट दर्द सताने लगा। दिनोंदिन पीडा बढ़ती ही जा रही थी। डॉक्टरों को दिखाया तो पता चला कि बिस्मिला के पेट में पत्थरी की दिक्कत है जिसका ऑपरेशन कराना होगा। बेटे याकूब ने…
झुंझुनूं जिले बजावा में रहने वाली 70 वर्षीय चावली देवी के पति बजरंग का 12 वर्ष पूर्व देहांत हो गया। चावली के दो बेटे है दोनो खेतीबाडी और मजदूरी कर अपना पेट पालते है। सब कुछ ठीक चल रहा था कि 1 सितम्बर 2016 को चावली देवी को अचनाक आफत आ पडी...

राह चलते फिसलकर टुटा पैर, बीएसबीवाई ने कराया निशुल्क उपचार

झुंझुनूं जिले बजावा में रहने वाली 70 वर्षीय चावली देवी के पति बजरंग का 12 वर्ष पूर्व देहांत हो गया। चावली के दो बेटे है दोनो खेतीबाडी और मजदूरी कर अपना पेट पालते है। सब कुछ ठीक चल रहा था कि 1 सितम्बर 2016 को चावली देवी को अचनाक आफत आ पडी…
सिरोही। कसरत करने के शौकीन उमेश के एक शाम कसरत के दौरान ही पेट में दर्द उठा। उमेश कसरत छोड़ जमीन पर बैठ गया, ये सोचकर कि ज्यादा वजन उठाने की वजह से दर्द हुआ होगा, जो थोड़ी देर में सही हो जाएगा। उमेश का अनुमान गलत निकला और उसके पेट का दर्द घटने...

16 वर्ष के उमेश के लिये जीवनवाहिनी बनी भामशाह स्वास्थ्य बीमा योजना

सिरोही। कसरत करने के शौकीन उमेश के एक शाम कसरत के दौरान ही पेट में दर्द उठा। उमेश कसरत छोड़ जमीन पर बैठ गया, ये सोचकर कि ज्यादा वजन उठाने की वजह से दर्द हुआ होगा, जो थोड़ी देर में सही हो जाएगा। उमेश का अनुमान गलत निकला और उसके पेट का दर्द घटने…
ड़मेर के चोहटन ब्लॉक के तारातरा के पास ताजसर का रहने वाले आशुराम के जीवन की जटिलताओं भरी कहानी आपके भी आंखों में पानी ला देगी। दो वक्त की रोटी का जुगाड़ भी मेहनत मजदूरी कर रहे आशूराम को जब मुहं के कैंसर के बारे में पता चला तो उसके पैरों के नीचे से...

कर्ज कर उपचार करवा रहे आशुराम के कैंसर उपचार में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा...

ड़मेर के चोहटन ब्लॉक के तारातरा के पास ताजसर का रहने वाले आशुराम के जीवन की जटिलताओं भरी कहानी आपके भी आंखों में पानी ला देगी। दो वक्त की रोटी का जुगाड़ भी मेहनत मजदूरी कर रहे आशूराम को जब मुहं के कैंसर के बारे में पता चला तो उसके पैरों के नीचे से…
हनुमानगढ़ में पक्का सहारणा की सीतो देवी पत्नी मक्खनराम गत 17 मार्च से बॉम्बे हॉस्पीटल व मैटरनिटी होम में चिकित्सा लाभ ले रही हैं। सीतो देवी का इलाज डॉ. रेणु सेतिया द्वारा किया जा रहा है। सीतो देवी ने बताया कि उनका पित्ते की पथरी का इलाज किया गया है। इलाज के बाद...

हनुमानगढ़ में पक्का सहारणा की सीतो देवी पत्नी मक्खनराम

हनुमानगढ़ में पक्का सहारणा की सीतो देवी पत्नी मक्खनराम गत 17 मार्च से बॉम्बे हॉस्पीटल व मैटरनिटी होम में चिकित्सा लाभ ले रही हैं। सीतो देवी का इलाज डॉ. रेणु सेतिया द्वारा किया जा रहा है। सीतो देवी ने बताया कि उनका पित्ते की पथरी का इलाज किया गया है। इलाज के बाद…
श्रीगंगानगर के लालगढ़ की इन्द्रा देवी पत्नी जगदीश के पेट में तेज दर्द हुआ है। बॉम्बे हॉस्पीटल व मैटरनिटी होम में दिखाने पर पता चला कि पथरी के इलाज के साथ-साथ उनके पेट में दर्द की शिकायत है। डॉ. संदीप भाखर द्वारा उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। इन्द्रा देवी ने बताया कि...

श्रीगंगानगर के लालगढ़ की इन्द्रा देवी पत्नी जगदीश के पेट में तेज दर्द हुआ है

श्रीगंगानगर के लालगढ़ की इन्द्रा देवी पत्नी जगदीश के पेट में तेज दर्द हुआ है। बॉम्बे हॉस्पीटल व मैटरनिटी होम में दिखाने पर पता चला कि पथरी के इलाज के साथ-साथ उनके पेट में दर्द की शिकायत है। डॉ. संदीप भाखर द्वारा उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। इन्द्रा देवी ने बताया कि…
हनुमानगढ़ के सिंहपुरा निवासी मन्दरसिंह भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को गरीबों के लिए वरदान बताते हैं। मन्दर सिंह बॉम्बे हॉस्पीटल व मैटरनिटी होम में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इलाज करवाने के बाद अपने टांके खुलवाने के लिए आए हुए थे। गत दिवस उनकी सर्जरी बॉम्बे हॉस्पीटल...

हनुमानगढ़ के सिंहपुरा निवासी मन्दरसिंह भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को गरीबों...

हनुमानगढ़ के सिंहपुरा निवासी मन्दरसिंह भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को गरीबों के लिए वरदान बताते हैं। मन्दर सिंह बॉम्बे हॉस्पीटल व मैटरनिटी होम में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इलाज करवाने के बाद अपने टांके खुलवाने के लिए आए हुए थे। गत दिवस उनकी सर्जरी बॉम्बे हॉस्पीटल…
हनुमानगढ़ के फेफाना के भीमसिंह की धर्मपत्नी ममता को सीएचसी नोहर में भर्ती करवाया गया। उन्हें बीएसबीवाई पैकेज के तहत सीएचसी में भर्ती किया गया। ममता ने वहां एक बच्चे को जन्म दिया। चिकित्सकीय कर्मियों द्वारा नार्मल डिलीवरी करवाई गई। प्री-मैच्चोर बच्चे को एनबीएसई...

हनुमानगढ़ के फेफाना के भीमसिंह की धर्मपत्नी ममता को सीएचसी नोहर में...

हनुमानगढ़ के फेफाना के भीमसिंह की धर्मपत्नी ममता को सीएचसी नोहर में भर्ती करवाया गया। उन्हें बीएसबीवाई पैकेज के तहत सीएचसी में भर्ती किया गया। ममता ने वहां एक बच्चे को जन्म दिया। चिकित्सकीय कर्मियों द्वारा नार्मल डिलीवरी करवाई गई। प्री-मैच्चोर बच्चे को एनबीएसई…
हनुमागनढ़ के गांव नवां की रामो बाई व धोलीपाल निवासी रूकमा बाई को बीएसबीवाई के तहत गाल ब्लैडर स्टोन का इलाज किया गया। योजना के तहत इनकी पैकेज राशि 23-23 हजार रुपए निर्धारित की गई। गालब्लैडर स्टोन यानी पित्त की थैली में पथरी। इस बीमारी को लोग हल्के...

हनुमागनढ़ के गांव नवां की रामो बाई व धोलीपाल निवासी रूकमा बाई को बीएसबीवाई के...

हनुमागनढ़ के गांव नवां की रामो बाई व धोलीपाल निवासी रूकमा बाई को बीएसबीवाई के तहत गाल ब्लैडर स्टोन का इलाज किया गया। योजना के तहत इनकी पैकेज राशि 23-23 हजार रुपए निर्धारित की गई। गालब्लैडर स्टोन यानी पित्त की थैली में पथरी। इस बीमारी को लोग हल्के…
गांव मक्कासर के करतार सिंह (75) को टीयूआरपी, वीआईयू प्रोस्टेट बीमारी से ग्रस्ति थे। नर्सिंग होम में डॉ. चावला द्वारा करतार सिंह की पूरी जांच कर इन्हें दूरबीन से गदूर के ऑपरेशन की बात कही। उन्होंने बताया कि दूरबीन के ऑपरेशन बहुत ही सरल ऑपरेशन है...

गांव मक्कासर के करतार सिंह (75) को टीयूआरपी, वीआईयू प्रोस्टेट बीमारी से ग्रस्ति थे

गांव मक्कासर के करतार सिंह (75) को टीयूआरपी, वीआईयू प्रोस्टेट बीमारी से ग्रस्ति थे। नर्सिंग होम में डॉ. चावला द्वारा करतार सिंह की पूरी जांच कर इन्हें दूरबीन से गदूर के ऑपरेशन की बात कही। उन्होंने बताया कि दूरबीन के ऑपरेशन बहुत ही सरल ऑपरेशन है…
राम रूठा पर राज ना रूठा यह उक्ति वास्तव में चरीतार्थ हो गई जब जिलें के पीपली अहिरान निवासी देवीलाल भील की हार्ट सर्जरी कर वाल्व बदलें गयें वह भी बिल्कुल निःशुल्क। पीपली अहिरान की भील बस्ती में रहने वाले 17 वर्षीय देवीलाल भील ने जिला कलक्टर श्रीमती अर्चना सिंह...

देवीलाल को दिया जीवनदान

राम रूठा पर राज ना रूठा यह उक्ति वास्तव में चरीतार्थ हो गई जब जिलें के पीपली अहिरान निवासी देवीलाल भील की हार्ट सर्जरी कर वाल्व बदलें गयें वह भी बिल्कुल निःशुल्क। पीपली अहिरान की भील बस्ती में रहने वाले 17 वर्षीय देवीलाल भील ने जिला कलक्टर श्रीमती अर्चना सिंह…
रेलमगरा क्षैत्र में माताजी का खेड़ा गांव रहने वाली सोसर देवी पत्नी देवीलाल बंजारा, पिछले 2 माह से अपने पीहर बंजारा का खेड़ा मेहन्दूरीया में निवास कर रही थी। उसके पहले दोनो प्रसव सामान्य रूप से हुयें थें। किडनी की बिमारी की वजह से उसकी एक किडनी निकाली हुई थी...

गुणवत्ता पुर्ण उच्च स्तरीय चिकित्सा सेंवाओं से सुरक्षित है मॉं और बच्चा

रेलमगरा क्षैत्र में माताजी का खेड़ा गांव रहने वाली सोसर देवी पत्नी देवीलाल बंजारा, पिछले 2 माह से अपने पीहर बंजारा का खेड़ा मेहन्दूरीया में निवास कर रही थी। उसके पहले दोनो प्रसव सामान्य रूप से हुयें थें। किडनी की बिमारी की वजह से उसकी एक किडनी निकाली हुई थी…
सिरोही के नांदिया गाँव की रहने वाली पंकू देवी के लिए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा जैसे जीवन की नई किरण बनकर उतरी और कैंसर के क्रूर पंजों से खींचकर ले आई। 55 वर्षीया पंकू देवी को विगत तीन  वर्षों से ब्रेस्ट कैंसर की शिकायत थी। पंकू देवी के परिवार में उनके पति बाबूजी को छोड़कर...

पंकूदेवी के जीवन में नई किरण लाई भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना

सिरोही के नांदिया गाँव की रहने वाली पंकू देवी के लिए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा जैसे जीवन की नई किरण बनकर उतरी और कैंसर के क्रूर पंजों से खींचकर ले आई। 55 वर्षीया पंकू देवी को विगत तीन वर्षों से ब्रेस्ट कैंसर की शिकायत थी। पंकू देवी के परिवार में उनके पति बाबूजी को छोड़कर…
स्वर्ण नगरी जैसलमेर के गांव - नीम्बा, ब्लॉक - सम, जिला जैसलमेर निवासी श्री सलिया खान उम्र 80 वर्ष के लिए सरकार की अभिनव योजना भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना लाभ दायक सिद्व हुई है। दिनांक 18 मार्च 2016 को तेज बुखार से पीडित होने पर जैसलमेर जिले के श्री जवाहिर चिकित्सालय...

सालिया खान को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का मिला लाभ

स्वर्ण नगरी जैसलमेर के गांव – नीम्बा, ब्लॉक – सम, जिला जैसलमेर निवासी श्री सलिया खान उम्र 80 वर्ष के लिए सरकार की अभिनव योजना भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना लाभ दायक सिद्व हुई है। दिनांक 18 मार्च 2016 को तेज बुखार से पीडित होने पर जैसलमेर जिले के श्री जवाहिर चिकित्सालय…
राज्य सरकार की अभिनव योजना भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना ग्राम बीरमा काणोद, जिला जैसलमेर निवासी श्री मदनलाल के लिए वरदान सिद्व हुई है। स्नेक बाईट से पीडित होने पर मदनलाल को जैसलमेर जिले के श्री जवाहिर चिकित्सालय जिला अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया...

मदनलाल के लिये वरदान बनी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना

राज्य सरकार की अभिनव योजना भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना ग्राम बीरमा काणोद, जिला जैसलमेर निवासी श्री मदनलाल के लिए वरदान सिद्व हुई है। स्नेक बाईट से पीडित होने पर मदनलाल को जैसलमेर जिले के श्री जवाहिर चिकित्सालय जिला अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया…
दौसा जिले मे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना गरीब बीमार व्यक्तियों के लिए वरदान साबित हो रही र्है। इस योजना के तहत सात साल से प्रोस्टेट की बीमारी से पीड़ित बरकत चौराहा दौसा निवासी जगदीश कुम्हार का श्री कृष्णा निजी चिकित्सालय में प्रोस्टेट सर्जरी  कर लाभान्वित किया गया...

सात से दर्द से पीड़ित जगदीश का हुआ निःशुल्क इलाज

दौसा जिले मे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना गरीब बीमार व्यक्तियों के लिए वरदान साबित हो रही र्है। इस योजना के तहत सात साल से प्रोस्टेट की बीमारी से पीड़ित बरकत चौराहा दौसा निवासी जगदीश कुम्हार का श्री कृष्णा निजी चिकित्सालय में प्रोस्टेट सर्जरी कर लाभान्वित किया गया…
जैसलमेर जिले के गांव - कोरियों की बस्ती निवासी उम्मेद खान पुत्र श्री हलीफ खान जाति मुसलमान उम्र 32 वर्ष के लिए सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना अत्यधिक लाभ दायक सिद्व हुई है। उम्मेद खान को दिनांक 27.08.2016 को सर्प दंश से पीडित होने पर जैसलमेर जिला...

जैसलमेर जिले के गांव - कोरियों की बस्ती निवासी उम्मेद खान

जैसलमेर जिले के गांव – कोरियों की बस्ती निवासी उम्मेद खान पुत्र श्री हलीफ खान जाति मुसलमान उम्र 32 वर्ष के लिए सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना अत्यधिक लाभ दायक सिद्व हुई है। उम्मेद खान को दिनांक 27.08.2016 को सर्प दंश से पीडित होने पर जैसलमेर जिला…
जैसलमेर जिले के गांव - सलखा निवासी सुरती देवी पत्नि श्री चैन सिंह जाति राजपूत उम्र 65 वर्ष के लिए सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना अत्यधिक लाभ दायक सिद्व हुई है। सुरती देवी को दिनांक 11.04.2016 को सीने में दर्द से पीडित होने पर जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित...

जैसलमेर जिले के गांव - सलखा निवासी सुरती देवी पत्नि श्री चैन सिंह जाति राजपूत

जैसलमेर जिले के गांव – सलखा निवासी सुरती देवी पत्नि श्री चैन सिंह जाति राजपूत उम्र 65 वर्ष के लिए सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना अत्यधिक लाभ दायक सिद्व हुई है। सुरती देवी को दिनांक 11.04.2016 को सीने में दर्द से पीडित होने पर जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित…
जैसलमेर जिले के गांव - अमर नगर निवासी हुसैन खान पुत्र श्री हमल खान जाति मुसलमान उम्र 25 वर्ष के लिए सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना अत्यधिक लाभ दायक सिद्व हुई है। हुसैन खान को दिनांक 26.08.2016 को सर्प दंश से पीडित...

जैसलमेर जिले के गांव - अमर नगर निवासी हुसैन खान पुत्र श्री हमल खान जाति मुसलमान

जैसलमेर जिले के गांव – अमर नगर निवासी हुसैन खान पुत्र श्री हमल खान जाति मुसलमान उम्र 25 वर्ष के लिए सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना अत्यधिक लाभ दायक सिद्व हुई है। हुसैन खान को दिनांक 26.08.2016 को सर्प दंश से पीडित…
वर्तमान में  जैसलमेर जिले के गांव - सम  में निवास कर रहे श्री हरमेश सिंह पुत्र तारासिंह उम्र 25 वर्ष के लिए सरकार की अभिनव योजना भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना अत्यधिक लाभ दायक सिद्व हुई है। हरमेश को दिनांक 28 अगस्त 2016 को सर्प दंश से...

वर्तमान में जैसलमेर जिले के गांव - सम में निवास कर रहे श्री हरमेश सिंह

वर्तमान में जैसलमेर जिले के गांव – सम में निवास कर रहे श्री हरमेश सिंह पुत्र तारासिंह उम्र 25 वर्ष के लिए सरकार की अभिनव योजना भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना अत्यधिक लाभ दायक सिद्व हुई है। हरमेश को दिनांक 28 अगस्त 2016 को सर्प दंश से…
जैसलमेर जिले के गांव - पीथोडाई निवासी देऊ देवी पत्नि श्री दीपा राम जाति मेघवाल उम्र 35 वर्ष के लिए सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना अत्यधिक लाभ दायक सिद्व हुई है। देऊ देवी को दिनांक 28.07.2016 को सर्पदंश से पीडित होने पर...

जैसलमेर जिले के गांव - पीथोडाई निवासी देऊ देवी पत्नि श्री दीपा राम जाति मेघवाल

जैसलमेर जिले के गांव – पीथोडाई निवासी देऊ देवी पत्नि श्री दीपा राम जाति मेघवाल उम्र 35 वर्ष के लिए सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना अत्यधिक लाभ दायक सिद्व हुई है। देऊ देवी को दिनांक 28.07.2016 को सर्पदंश से पीडित होने पर…
जैसलमेर जिले के गांव - छत्रैल निवासी श्री दिनू खान पुत्र श्री जमे खान जाति मुसलमान उम्र 65 वर्ष के लिए सरकार की अभिनव योजना भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना अत्यधिक लाभ दायक सिद्व हुई है। दिनू खान को दिनांक 11.03.2016 को सीने में दर्द से पीडित होने पर...

जैसलमेर जिले के गांव - छत्रैल निवासी श्री दिनू खान पुत्र श्री जमे खान

जैसलमेर जिले के गांव – छत्रैल निवासी श्री दिनू खान पुत्र श्री जमे खान जाति मुसलमान उम्र 65 वर्ष के लिए सरकार की अभिनव योजना भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना अत्यधिक लाभ दायक सिद्व हुई है। दिनू खान को दिनांक 11.03.2016 को सीने में दर्द से पीडित होने पर…
प्रदेश में कोई भी नागरिक पैसों के अभाव में अपनी बीमारी से जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष न करे, इसके लिये सरकार द्वारा संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना ने अनेक गरीबों को नया जीवन प्रदान किया है। गरीब परिवारों को इस योजना के माध्यम से निजी चिकित्सालयों...

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से 70 वर्षीय वृद्धा को मिला सहारा

प्रदेश में कोई भी नागरिक पैसों के अभाव में अपनी बीमारी से जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष न करे, इसके लिये सरकार द्वारा संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना ने अनेक गरीबों को नया जीवन प्रदान किया है। गरीब परिवारों को इस योजना के माध्यम से निजी चिकित्सालयों…
राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण एवं गरीबों के लिये बनाई गई कल्याणकारी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना निर्धन परिवारों के लिये वरदान बनकर उभरी है। जिले में आज ऎसे अनेकों परिवार जो कभी पैसों के अभाव में अपना उपचार नहीं करवा पाते थे, इस योजना का लाभ उठाकर...

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना गरीबों के लिये बनी वरदान - 13 साल की तानिया को मिला जीवनदान

राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण एवं गरीबों के लिये बनाई गई कल्याणकारी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना निर्धन परिवारों के लिये वरदान बनकर उभरी है। जिले में आज ऎसे अनेकों परिवार जो कभी पैसों के अभाव में अपना उपचार नहीं करवा पाते थे, इस योजना का लाभ उठाकर…
राजस्थान सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना गरीबों और जरूरतमन्द मरीजों के लिए खासी सहयोगी एवं सम्बलदायी सिद्ध हो रही है। इस योजना की बदौलत विभिन्न परिवारों के कई रोगियों को इलाज की सारी चिन्ताओं से मुक्त होकर बेहतर उपचार का फायदा मिला है...

राजसमन्द भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना ने दिलायी तकलीफों से मुक्ति, उदयराम को मिला बेहतर इलाज का सुकून

राजस्थान सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना गरीबों और जरूरतमन्द मरीजों के लिए खासी सहयोगी एवं सम्बलदायी सिद्ध हो रही है। इस योजना की बदौलत विभिन्न परिवारों के कई रोगियों को इलाज की सारी चिन्ताओं से मुक्त होकर बेहतर उपचार का फायदा मिला है…
गरीबों और जरूरतमन्दों के ईलाज तथा उनकी सेहत सँवारने की दृष्टि से राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना राजसमन्द जिले के मरीजों के लिए भी बेहद फायदेमंद और जीवनदायिनी सिद्ध हो रही है। राजसमन्द जिले की देवगढ़ तहसील के तेलीखेड़ा गांव की रहने वाली 45 वर्षीया श्रीमती गीता देवी वैष्णव ऎसी मरीज हैं...

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना ने सँवार दी गीता की जिन्दगी

गरीबों और जरूरतमन्दों के ईलाज तथा उनकी सेहत सँवारने की दृष्टि से राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना राजसमन्द जिले के मरीजों के लिए भी बेहद फायदेमंद और जीवनदायिनी सिद्ध हो रही है। राजसमन्द जिले की देवगढ़ तहसील के तेलीखेड़ा गांव की रहने वाली 45 वर्षीया श्रीमती गीता देवी वैष्णव ऎसी मरीज हैं…