मान्यता और पुरस्कार

vr_recognition_award


अंतर्राष्‍ट्रीय

  • श्रीमती वसुंधरा राजे को सयुंक्‍त राष्‍ट्र के तत्‍वावधान में खादी उत्‍पादों और कोटा डोरिया को प्रोत्‍साहित करने के लिए “वूमन टूगेदर अवॉर्ड” से सम्‍मानित किया गया था।
  • राजस्‍थान को “इंटरनेशनल यूनेस्‍को कन्‍फ्यूशियस पुरस्‍कार 2006”से सम्‍मानित किया गया। यह एक अंतर्राष्‍ट्रीय साक्षरता पुरस्‍कार है। राजस्‍थान अकेला ऐसा राज्‍य है जिसे यह पुरस्‍कार दिया गया है।
  • एशिया के सभी पुलिस स्‍टेशनों पर जारी क्षेत्रीय रिपोर्ट के अनुसार, राजस्‍थान राज्‍य में जयपुर में स्थित “शिप्रा पथ पुलिस स्‍टेशन” (आईएसओ प्रमाणित पुलिस स्‍टेशन), वैश्विक स्‍तर पर चयनित चार सर्वश्रेष्‍ठ पुलिस स्‍टेशनों में से एक है। पूरे देश में यही स्‍टेशन ऐसा है जिसे यह दर्जा प्राप्‍त हुआ है।
  • Travelasia.com साइट के द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण में राजस्‍थान को एशिया में सबसे अच्‍छे पर्यटन स्‍थल का खिताब हासिल हुआ है।

राष्ट्रीय

  • हनुमानगढ़ को 2006 में “सत्‍येन मैत्रा पुरस्‍कार” से नवाजा गया और चित्‍तौड़गढ़ को 2007 में साक्षरता के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय उपलब्धि के लिए पुरस्‍कार दिया गया।
  • राज्‍य के 41 पुलिस स्‍टेशनों को आईएसओ प्रमाणपत्र प्राप्‍त हुए।
  • 9वें नेशनल ई – गवर्नेंस सम्‍मेलन में राज्‍य के पुलिस विभाग के वेब आधारित सॉफ्टवेयर “आरक्षी” को मॉडल ई – गवर्नेंस पुरस्‍कार दिया गया।
  • भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्‍ट्रीय ई – गवर्नेंस सेमिनार के दौरान राज्‍य के “एनीव्‍हेयर रजिस्‍ट्री प्रोजेक्‍ट” (Anywhere Registry Project) को नागरिक केंद्रित वितरण में उत्‍तम कार्य के लिए पदक मिला।
  • भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्‍ट्रीय ई – गवर्नेंस सेमिनार के दौरान राजस्‍थान के “ई – मित्र प्रोजेक्‍ट” को फरवरी 2007 में नागरिक केंद्रित सेवा में उत्‍तम कार्य के लिए मेडल मिला।
  • संपूर्ण स्‍वच्‍छता अभियान के तहत, राजस्‍थान के 9जिलों की 23ग्राम पंचायतों को सन् 2006 में पहली बार “निर्मल ग्राम पुरस्‍कार” के लिए चयनित किया गया।
  • राजस्‍थान ने इंडिया टेक एक्‍सीलेंसी अवॉर्ड की “ग्रामीण और शहरी बुनियादी ढ़ांचे” की श्रेणी में पहला स्‍थान प्राप्‍त किया है।
  • वाटरशेड विकास कार्यो में विशिष्‍ट उपलब्धियों के लिए राजस्‍थान को “इंडिया टेक एक्‍सीलेंसी अवॉर्ड” में पहला पुरस्‍कार मिला।
  • “दक्षिण एशियाई टूर और ट्रैवल एक्‍सचेंज” के अनुसार, राजस्‍थान को दक्षिण एशिया के क्षेत्र में सबसे लोकप्रिय स्‍थल माना जाता है।
  • सूरतगढ़ थर्मल पावर स्‍टेशन को भारत सरकार द्वारा मार्च २००७ में उत्‍कृष्‍ट उत्‍पादन के लिए शील्‍ड देकर सम्‍मानित किया गया।
  • राजस्‍थान को भारत सरकार द्वारा “रबी अभियान 2004 – 2005” के सफल कार्यान्‍वयन के लिए 1 करोड़ के नगद पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया।
  • हाल ही में (9 अक्‍टूबर 2007) “क्रिसिल जेएनएनयूआरएम अवॉर्ड” के दौरान राजस्‍थान को शहरी सुधार पहल में उत्‍तम प्रदर्शन के लिए उड़ीसा के बाद दूसरे स्‍थान पर रखा गया, जो कि वाकई में प्रंशसनीय है।
  • अजमेर नगरपालिका ने अन्‍य शहरों की श्रेणी में सबसे प्रथम पुरस्‍कार प्राप्‍त किया। वहीं छत्‍तीसगढ़ राज्‍य का रायपुर शहर दूसरे नम्‍बर पर था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.