उद्धरण
“देश का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान देश के 11 प्रतिशत भू-भाग पर फैला हुआ है, जबकि यहां जल की उपलब्धता मात्र 1 प्रतिशत ही है। आइये मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान को जन अभियान बनाने के लिए सब जन-सब दल मिलकर कार्य करें।”
“मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का उद्देश्य हर गांव को पानी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना और भूमि की उत्पादकता को बढ़ाना है। जिससे राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की समृद्धि सुनिश्चित हो सके।”
“मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अन्तर्गत जल ग्रहण ढांचों की मरम्मत, जीर्णोद्धार, नालों से मिट्टी निकालना व गहरा करना तथा कुओं एवं नलकूपों का जल स्तर बढ़ाने सहित अन्य कार्य करवाये जायेंगे।”
“जब सब एकजुट होकर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे तभी आने वाले जुलाई माह के दौरान मानसून में इसका लाभ सभी को मिल सकेगा।”