सीएम की पहली चाय आम लोगों के साथ
जयपुर, 26 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने गणतंत्र दिवस की सुबह पहली चाय की चुस्की आम लोगों के साथ ली। श्रीमती राजे बड़ी चैपड़ पर ध्वजारोहण के बाद लौटते समय अचानक चैड़ा रास्ता स्थित चाय वाले श्री लक्ष्मीनारायण साहू की स्टॉल पर पहंुची और उन्होंने अंगीठी के पास बैंच पर बैठकर आम ग्राहकों की तरह चाय पी।
मुख्यमंत्री को एकाएक अपने बीच पाकर स्टॉल पर मौजूद लोग बहुत खुश हुए। आम लोगों के बीच बैंच पर बैठकर श्रीमती राजे ने जब चाय वाले को चाय का ऑर्डर दिया तो सब लोग हतप्रभ रह गए। मुख्यमंत्री ने आम ग्राहकों को दिए जाने वाले कांच के गिलास में ही चाय पी। उन्होंने बातचीत में कहा कि हमारे दिल में चाय वालों के प्रति बहुत आदर-सम्मान है।
मुख्यमंत्री ने स्टॉल पर मौजूद लोगों से चारदीवारी क्षेत्र में हैरिटेज संरक्षण, पर्यटन, रामनिवास बाग एवं सेन्ट्रल पार्क की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली और पूछा कि रामनिवास बाग में फूल खिल रहे हैं या नहीं ? उन्होंने मोबाइल से नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री डी.बी.गुप्ता को रामनिवास बाग को गुलजार करने के निर्देश दिए।