जनता हमें नकारती तो हमें 21 और कोंग्रेस को 163 सीटें मिलती – वसुन्धरा राजे

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि राजस्थान की जनता ने हमें नकारा होता तो हमें 73 नहीं, कोंग्रेस की तरह 21 सीटें मिलती और कोंग्रेस को 99 के स्थान पर हमारी तरह 163 सीटें मिलती। उन्होंने कहा 2008 में भी यही हुआ हमें 86 और कोंग्रेस को 96 सीटें मिली। दोनो बार कोंग्रेस बहुमत से दूर रही।जबकि हम क़रीब दस सीटे तो 100 से लेकर 2,000 वोटों से हारे हैं।फिर भी जनता ने जो जनादेश दिया उसका हम सम्मान करते है।लोकसभा चुनाव में सारा हिसाब-किताब चुकता कर देंगे।

सरकार सही वक़्त पर चेत जाती तो स्वाइनफ़्लू से इतनी मौतें नहीं होती

श्रीमती राजे अपने विधानसभा क्षेत्र के झालावाड़ जिले के रायपुर क़स्बे में कार्यकरताओ को धन्यवाद दे रही थी।उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वाइनफ़्लू महामारी का रूप ले चुका है और सरकार हाथ पर हाथ धर कर आराम से बैठी है।इससे ज़्यादा भयावह स्थिति और क्या होगी कि पूरे देश में स्वाइनफ़्लू से मरने वालों की संख्या 75 है जिसमें से 50 मौतें तो राजस्थान में हुई है जो जनवरी माह की थी।इसी तरह पूरे देश में स्वाइनफ़्लू फ़्लू के 2000 मामले सामने आये उनमें से राजस्थान में 1175 थे।सरकार समय पर चेत जाती तो यह स्थिति नहीं होती।

लोगों को पता चल गया प्रदेश में कोंग्रेस आगई

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को पता चल गया है कि प्रदेश में अब कोंग्रेस की सरकार आगई है।किसानो को दिन के स्थान पर रात को बिजली मिलने लगी है।दस दिन में क़र्ज़ माफ़ी की बात अब जुमलेबाज़ी हो गई है।

सम्पूर्ण किसानो की सम्पूर्ण क़र्ज़ माफ़ी से सम्पूर्ण शब्द हट गया

उन्होंने कहा सम्पूर्ण किसानो की सम्पूर्ण क़र्ज़ माफ़ी के राहुल गांधी के वादे से सम्पूर्ण शब्द हट गया है।पाले से हुए फ़सलो के नुक़सान पर सरकार कुछ कर नहीं रही है। चुनाव में बढ़-चढ़ कर वादे करने वाले अब 3500 रूपय प्रतिमाह बेरोज़गारी भत्ते की बात भूल गये। ऐसी कई सारी बातें है जिससे लगने लगा है कि प्रदेश में कोंग्रेस की सरकार है।राजे के साथ उनके पुत्र दुष्यंत भी थे।

झालावाड़, 21 जनवरी 2019