मुख्यमंत्री की जापान के प्रधानमंत्री से मुलाकात; निवेश के लिए बेहतर है राजस्थान – प्रधानमंत्री, जापान
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को जापान के प्रधानमंत्री श्री शिंजो एबे के साथ टोक्यो में मुलाकात की। श्री एबे ने श्रीमती राजे का स्वागत किया और कहा कि जापान सरकार और यहां के निवेशक राजस्थान में निवेश के माहौल में सुधार देख रहे हैं। निवेश के लिए राजस्थान बेहतर प्रदेश बन रहा है। […]

















