प्रवासी राजस्थानी बनें निवेश के पायनियर
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रवासी राजस्थानियों का आह्वान किया है कि वे राजस्थान में आकर उद्योग जगत में निवेश करें और यहां पायनियर बनें। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने बेंगलुरू गई श्रीमती राजे ने शुक्रवार को प्रवासी राजस्थानियों से मुलाकात के दौरान यह बात कही।
श्रीमती राजे ने कहा कि राजस्थानी जिस भी राज्य में गए है वहां अग्रणी उद्यमियों के रूप में अपनी पहचान बनाई है। अब समय आ गया है कि प्रवासी राजस्थानी अपने मूल प्रदेश में निवेश कर यहां के विकास में भागीदार बने, इससे यहां की माटी के प्रति वे अपना कर्ज चुका सकेंगे और यहां के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री से प्रवासी गुर्जर समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने भी मुलाकात की।
जयपुर, 3 अप्रैल 2015
