मुख्यमंत्री ने दिया प्रथम स्किल आइकाॅन पुरस्कार

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त सुश्री अल्का शर्मा को स्किल आइकाॅन आॅफ मंथ की ट्राॅफी एवं 5 हजार रुपए का चैक प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षण के बाद सर्वाधिक वेतन पाने पर सुश्री शर्मा को बधाई और शुभकामनाएं भी दीं।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान आजीविका विकास निगम ने प्रशिक्षण के बाद प्रतिमाह रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं में सर्वाधिक वेतन पाने वाले युवा को प्रोत्साहन देने के लिए यह नवाचार प्रारंभ किया है। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने गुरूवार को इस नवाचार के तहत प्रथम पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर श्रम एवं रोजगार विभाग के सचिव श्री रजत कुमार मिश्र एवं आरएसएलडीसी के प्रबंध निदेशक श्री गौरव गोयल भी उपस्थित थे।

सुश्री अल्का शर्मा ने आरएसएलडीसी द्वारा नीफा एजेन्सी के माध्यम से किशनगढ़, अजमेर में राज्य सरकार की ओर से वित्त पोषित कौशल प्रशिक्षण केन्द्र में दिसम्बर, 2014 में प्रशिक्षण पूर्ण किया था। उन्हें एक निजी बीमा कम्पनी में मैनेजर पद पर प्रतिमाह करीब 18 हजार रुपये के वेतन पर नियुक्ति प्राप्त हुई है।

जयपुर, 2 अप्रेल 2015