“हमनें राजस्थान में निवेश के माहौल में सुधार देखा है” – जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे से मुलाकात की और उन्हें जापान को रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट का पार्टनर स्टेट बनने का निमंत्रण दिया

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे से मुलाकात की और उन्हें जापान को रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट का पार्टनर स्टेट बनने का निमंत्रण दिया
निवेष को बढ़ावा देने के लिए एमईटीआई (METI) के साथ एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुधरा राजे ने सोमवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे के साथ टोक्यो स्थित उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ जापान में भारत के राजदूत और राजस्थान के मुख्य सचिव भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री शिंजो एबे ने श्रीमती राजे का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस संक्षिप्त भेंट के दौरान प्रधानमंत्री एबे ने श्रीमती राजे का जापान आने का स्वागत किया और कहा कि जापानी सरकार और यहां के निवेशक राजस्थान में निवेश के माहौल में सुधार देख रहे हैं। उन्होंने भारत और जापान के बीच संबंधों को मजबूत बनाने का उल्लेख करते हुए इस दिषा में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए प्रयासों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा ‘‘भारत और जापान मित्र हैं। जापानी कंपनियों को विदेशों में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और संभावना है कि राजस्थान में भी जापानी निवेश में वृद्धि देखने को मिलेगी।

मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने जापान के प्रधानमंत्री को राजस्थान में हाल ही में की गई पहल की जानकारी दी गई और उन्हें नीमराना क्षेत्र में हुए विकास से भी अवगत कराया गया, जो कि देश का पहला विषेष जापानी औद्योगिक क्षेत्र है, जिसमें 200 से अधिक जापानी रहते हैं और काम करते हैं। मुख्यमंत्री ने जापान के प्रधानमंत्री एबे को भारत और राजस्थान की यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया और नवम्बर माह में आयोजित होने वाले रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरषिप समिट के लिए जापान को पार्टनर स्टेट बनने का अनुरोध भी किया।

दोपहर में, मुख्यमंत्री ने जापान के आर्थिक, व्यापार और उद्योग (Minister of Economy, Trade and Industry – METI), योइची मियाजावा से मुलाकात की। एक घंटे तक चली इस बैठक में दोनों नेताओं ने जापान और राजस्थान के बीच आर्थिक संबंधों को अगले स्तर पर ले जाने पर चर्चा हुयी। इस दौरान विशेष रूप से निवेश को बढ़ावा देने के लिए परस्पर सहयोग के लिये एमईटीआई के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। इससे पहले प्रातः मुख्यमंत्री ने जापान बैंक फाॅर इंटरनेशनल कोआॅपरेशन (Japan Bank for International Cooperation – JBIC) के प्रमुख श्री हिरोशी वातानाबे से मुलाकात की। इस बैठक में जेबीआईसी द्वारा जल परियोजनाओं में रुचि दर्षाई गई। श्री वातानाबे ने उल्लेख किया कि जापानी कंपनियों के लिए इन्वेस्टमेंट डेस्टीनेशन के तौर पर किये गये आंतरिक अध्ययन में लघु और दीर्घकालिक समय के संदर्भ में पहली बार भारत प्रथम स्थान पर रहा है।

जापान एक्सटर्नल ट्रेड आॅर्गेनाइजेशन (Japan External Trade Organization – JETRO) के चेयरमेन, श्री हिरोयुकी इषिगे के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने संतोष व्यक्त करते हुए उन्हें बताया कि निवेशको बढ़ावा देने के लिए राज्य को जेट्रो के साथ काम करते हुए काफी अच्छा अनुभव रहा है। जेट्रो की ओर से मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया गया कि जापानी कॉर्पोरेट्स को राजस्थान में निवेष को बढ़ावा देने के लिए निरंतर समर्थन दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्रीमती राजे जापान इंटरनेशनल कोआॅपरेशन एजेंसी (Japan Bank for International Cooperation – JBIC)के प्रेसीडेंट, हिदेकी दोमिची से भी मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन क्षेत्रों का उल्लेख किया जिन पर जेआईसीए राज्य का मदद कर सकता है। इनमें वुमन सेनिटेशन, झील पुनर्वास/ संरक्षण और नहरी क्षेत्रों में जल जमाव की समस्याएं शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने यह चर्चा भी की कि जेआईसीए जयपुर मेट्रो के द्वितीय चरण में और छोटी व मध्यम स्तर की सिंचाई परियोजनाओं में किस प्रकार सहयोगी हो सकता है।

सोमवार को कुल तीन एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। कैपेसिटी बिल्डिंग के उद्देष्य से ह्यूमन रिसोर्स एंड इंडस्ट्री डवलपमेंट एसोसिएशन (Human Resources & Industry Development Association – HIDA) के साथ एमओयू किया गया। हीरोहामा समूह के साथ नीमराणा और अमृता ब्रांडिंग के साथ घिलोठ में प्लग एवं प्ले प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। दिन में, श्रीमती राजे ने सोजिट्स कारपोरेशन के वरिष्ठ प्रबंधन के साथ सफल वार्ता की। सोजिट्स कारपोरेशन 50 बिलियन अमरीकी डालर की जापानी कंपनी है, जोकि लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड के साथ साझेदारी में पश्चिमी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर कार्यरत है। मुख्यमंत्री ने जापानी के वाणिज्य और उद्योग के एक प्रभावशाली चैम्बर, केइडंरेन के कार्यालय में इसके वाइस चेयरमैन और हिताची लिमिटेड के सीईओ, श्री हिरोआकी नाकानिशी, के साथ एक घंटे बैठक की। नाकानिशी ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि केइडंरेन के सभी सदस्यों को राजस्थान की उपयुक्त जानकारी दी जायेगी और उन्हें रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरषिप समिट में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने राज्य में औद्योगिक परिदृश्य पर अपनी स्वयं की कंपनी की ओर से संतोष व्यक्त किया।

रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट के बारे मेंः

रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट 19-20 नवम्बर, 2015 को जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में राजस्थान में निवेश के माहौल और अवसरों पर वार्ता करने के लिए दुनिया भर के प्रमुख निवेशकों और नीति निर्माताओं, राजनीतिक नेतृत्व, सरकारी अधिकारियों, स्थानीय व्यापार जगत के लीडर्स को एक मंच पर आयेंगे। समिट के दौरान थिमेटिक सेमिनार, कन्वेंशन, पैनल डिस्कशन, डिस्कशन फोरमस्, बी2बी व बी2जी मीटिंग्स, एग्जीबिशन पैवेलियन एवं अन्य नेटवर्किंग कार्यक्रम होंगे। राज्य सरकार को आशा है कि इस समिट के परिणामस्वरूप राज्य में वैश्विक निवेशकों का रूझान और निवेश के प्रति प्रतिबद्धता बढ़ेगी।

टोक्यो, 06 अप्रैल, 2015

Click here for main page of Japan Visit