लापरवाही पर चेताया तो अच्छे काम पर दी शाबाशी, बिना किसी सूचना के गांव-गांव घूमीं मुख्यमंत्री
आपका जिला आपकी सरकार का दूसरा दिन आपका जिला आपकी सरकार कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे बिना किसी पूर्व सूचना के पथरीले, ऊबड़-खाबड़ एवं धूल भरे रास्तों से होते हुए भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण इलाकों में उन जगहों पर पहुंची जहां अकसर प्रशासन नहीं पहुंच पाता। कड़ी धूप और उमस में करीब […]


















