परिवार में आये गिले शिकवे किये दूर एवं आपसी सौहाद्र्र हुआ बहाल
राजस्व लोक अदालत ’’न्याय आपके द्वार’’ शिविरों में जहां ग्रामीणों के वर्षों पुराने लम्बित मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है वहीं राजस्व संबंधी प्रकरणों के चलते परिवार में आये गिले शिकवे भी दूर हुए हैं। ऎसा ही एक प्रकरण भरतपुर की ग्राम पंचायत चुल्हेरा में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में… और पढ़े