बजट में मिली सौगातों के लिए जताया मुख्यमंत्री का आभार

बजट 2017-18 में कई सौगातें मिलने पर धरियावद विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे का पुष्पमालाओं से स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

धरियावद विधायक श्री गौतम लाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आए लोगों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस बजट में उनके क्षेत्र को कई ऐसी सौगातें मिली हैं जो आजादी के बाद अब तक नहीं मिल पायी थी। उन्होंने कहा कि इन बजट घोषणाओं से क्षेत्र का तेजी से विकास होगा, युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे और क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ-सबका विकास की सोच के साथ गांव, गरीब, किसान, युवा सहित हर वर्ग की तरक्की के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है।

उल्लेखनीय है कि बजट 2017-18 में राज्य सरकार ने धरियावद विधानसभा क्षेत्र के लसाड़िया में महाविद्यालय, झल्लारा पंचायत समिति में आईटीआई एवं प्रथम श्रेणी का पशु चिकित्सालय तथा लसाड़िया-धरियावद सड़क नवीनीकरण सहित अन्य कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।

जयपुर, 16 मार्च 2017