सुराज संकल्प सम्मेलन – जयपुर

सबसे पहले तो मैं आपका आभार प्रकट करना चाहुगी कि आपके अथक प्रयास के कारण हम सुराज संकल्प यात्रा के माध्यम से राजस्थान में सुशासन की राजनीति स्थापित करने में कामयाब हुए।

मित्रों, ये आप सभी कार्यकर्ताओं की कठिन मेहनत और समर्पण का ही परिणाम है कि हम जागृति के इस महाअभियान को जन-आंदोलन बनाकर, सुराज संकल्प का संदेश जन-जन पहुंचाने में कामयाब हुए। भाजपा की सुराज संकल्प यात्रा के प्रति जिस तरह से हर समुदाय और हर क्षेत्र के लोगों ने पूरे उत्साह तथा आत्मीयता के साथ अपना समर्थन दिया, उससे हमें पूरा विश्वास है कि निकट भविष्य में हमें आशानुरूप परिणाम प्राप्त होंगे।आप तो जानते ही हैं कि भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी से समूचे राजस्थान बहुत ज्यादा आहत है। सरकार के नाकारापन के करण आज राजस्थान विकास की राह में पिछड़ता जा रहा है। करीब पांच साल पहले जो राजस्थान विकास की दौड़ में बहुत आगे था, आज बहुत पीछे हो गया है। जो राजस्थान भाजपा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के कारण पूरे देष में अग्रणी था, आज वहीं राजस्थान विकास की दृष्टि से सबसे नीचे के पायदान पर आ पहुंचा है।इसलिये अब समय आ गया है, हम सबको साथ मिलकर चलने का, एक मुकम्मल रणनीति बनाने का और राजस्थान के गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक भाजपा के सुराज संदेश पहुंचाने का।

इसी पवित्र उद्देष्य को लेकर आगामी 10 सितम्बर को जयपुर में एक विषाल संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं के इस महासंगम के मौके पर हम सबको पार्टी संविधान में समाहित राष्ट्रीय एकता, लोकतंत्र, समता मूलक समाज की स्थापना, सर्व धर्म समभाव और मूल्य आध्ाारित राजनीति, पंच निष्ठाओं के प्रति अपना संकल्प भी दोहराना है, ताकि राजस्थान भाजपा का सुराज संकल्प स्थापित करने का सपना साकार हो सके। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप इस सम्मेलन में अपनी सक्रिय भागीदारी अवष्य निभाएं। इस महायज्ञ में आपके सहयोग की आहूति निष्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी को नया सम्बल प्रदान करेगी।

आइये, हमस ब अपने प्रेरणा स्त्रोत, हम सबके हृदय सम्राट माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की इन अमर पंक्तियों से प्रेरणा लें- ‘‘अंधियारा छंटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा।‘‘

आपकी ही,

vrprofile

वसुन्धरा राजे

आओ, साथ चले, फिर से प्रगति पथ पर।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.