स्वच्छता से ही आगे बढे़गा देश और प्रदेश
जयपुर, 2 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से स्वच्छ भारत बनाने की बड़ी घोषणा की है। अब हर एक व्यक्ति देश और प्रदेश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेकर ‘‘स्वच्छ राजस्थान, स्वच्छ भारत‘‘ अभियान से जुडे़। उन्होंने स्वच्छता को विकास की पहली सीढ़ी बताते हुए कहा कि जब तक हमारे आसपास स्वच्छता नहीं होगी तब तक प्रदेश स्वच्छ नहीं होगा और जब तक प्रदेश स्वच्छ नहीं होगा तब तक वह आगे नहीं बढेगा। प्रदेश आगे नहीं बढे़गा तो देश भी आगे नहीं बढेगा। उन्होंने कहा कि यह कार्य कोई एक व्यक्ति नहंी कर सकता, इसके लिए सबको साथ चलना होगा। जब सब साथ चलेंगे तो आने वाले समय में हमें चमकता हुआ राजस्थान मिलेगा।
श्रीमती राजे गुरुवार को जयपुर के ग्राम धानक्या में ‘‘स्वच्छ राजस्थान, स्वच्छ भारत‘‘ अभियान के राज्य स्तरीय शुभारम्भ समारोह को संबोधित कर रही थीं। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह एवं मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने इससे पहले पं. दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। राज्यपाल ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चार साल में हम तीन चीजों पर विशेष फोकस करेंगे। पहली स्वच्छता अभियान से हर व्यक्ति जुडे़ और किसी ने किसी रूप में लोगों को जागरूक कर इस अभियान की कामयाबी में अपना योगदान दे। दूुसरा जिन स्कूलों में शौचालय बने हुए हैं, उनकी उचित सार-संभाल हो और तीसरा जहां शौचालय नहीं बने हैं, उन स्कूलों में योजनाबद्ध रूप से चार साल में शौचालय बनाना हमारा लक्ष्य है। इसके लिए सांसद-विधायक कोष से भी फण्ड निर्धारित किया जाएगा और समितियों को भी इससे जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने बजट में भी प्रदेश को वर्ष 2018 तक खुले में शौच से मुक्त करने की घोषणा की है।
श्रीमती राजे ने कार्यक्रम में घोषणा की कि जयपुर विकास प्राधिकरण के क्षेत्राधिकार में आने वाली 120 ग्राम पंचायतों को 50-50 लाख रुपए, चैमूं व बगरू नगरपालिका को 2.50-2.50 करोड़ रुपए एवं जयपुर नगर निगम को 5 करोड़ रुपए की राशि स्वच्छता अभियान के लिए दी जाएगी। कुल 70 करोड़ रुपए की राशि इन संस्थाओं को दी जाएगी। इस राशि का उपयोग नाली, सार्वजनिक शौचालय एवं सीसी रोड के निर्माण के लिए किया जा सकेगा। उन्होंने अपील की कि इस राशि का पूरी तरह सदुयोग कर संबंधित क्षेत्रों में स्वच्छता की दृष्टि से अनूठा उदाहरण पेश करें जिसका संदेश पूरे प्रदेश में जाए।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बाद धानक्या रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ झाडू हाथ में लेकर सफाई की और स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया। उन्होंने महिलाओं के समूह के साथ मिलकर भी सफाई की।
कार्यक्रम में राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, जयपुर ग्रामीण सांसद श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधायक श्री राजपाल सिंह व श्री रामलाल शर्मा, प्रमुख सचिव ग्रामीण विकास श्री श्रीमत पाण्डे, प्रमुख सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री डीबी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
