सरकार आपके द्वार: धौलपुर

sad-p1-bharatpur-dholpur1. तालाबशाही एवं सात क्यारी का सौन्दर्यकरण कराया जायेगा। उक्त कार्य पर 7. लाख रुपये व्यय होने का अनुमान है। अतिथि गृह तक जाने हेतु रास्ता (Track) वन विभाग द्वारा बनाया जायेगा। (सा. नि. विभाग)

2. राजस्थान व मध्यप्रदेष की सीमा पर धौलपुर जिले में सोने का गुर्जा पर पुल निर्माण कार्य आर.एस.आर.डी.सी.सी., जयपुर द्वारा किया गया था। आर.एस.आर.डी.सी.सी. द्वारा बजट अभाव में उक्त कार्य अगस्त 1996 में अधूरा ही छोड़ दिया गया था। इस अधूरे कार्य को पूर्ण करने हेतु पर्यावरण विभाग से अनापत्ति प्राप्त कर कार्य को शीघ्र पुनः प्रारम्भ करने का प्रयास किया जायेगा। (सा. नि. विभाग)

3. एनएच 11बी के अन्तर्गत धौलपुर शहर के गुलाब बाग चैराहे से हाऊसिंग बोडऱ् तक लगभग 3.5 किमी. मुख्य मार्ग का चारलेन चैड़ीकरण का कार्य एन.एच.ए.आई. के माध्यम से पूर्ण कराया जायेगा। (सा. नि. विभाग)

4. धौलपुर एवं बाडी में महिला कॉलेज की माँग को देखते हुए बाड़ी में सह-शिक्षा कॉलेज एवं धौलपुर में महिला कॉलेज शीघ्र प्रारम्भ किये जायेंगे। (उच्च शिक्षा विभाग)

5. ब्म्ब् में प्रभावी तरीके से अपना पक्ष रखकर चम्बर लिफ्ट योजना की आवश्यक स्वीकृति प्राप्त की जायेगी तथा चम्बल नदी के समानान्तर नहर तंत्र बनाकर पेयजल एवं सिंचाई के लिये चम्बल के पानी का उपयोग किया जायेगा। इस योजना से ग्रामीण इलाकों में पेयजल की व्यवस्था होगी एवं लगभग 45 हजार है. क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो पायेगी। (जल संसाधन विभाग)

6. चम्बल नदी से पानी लिफ्ट कर वर्तमान में मौजूद ताल/डैम को आपस में जोड़ते हुए बरसाती पानी का उपयोग किया जायेगा, जिससे कि व्यर्थ में बहकर जाने वाले पानी का उपयोग पेयजल एवं सिंचाई हेतु किया जा सकेगा। (जल संसाधन विभाग)

7. स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा। (खेल एवं युवा मामलात विभाग)

8. 1.5 करोड़़ रुपये के अनुमानित व्यय से सुभाष, गाँधी व अम्बेडकर तीनों पार्कों के एकीकरण एवं चैराहों का विकास कार्य किया जायेगा। (नगरीय विकास/स्थानीय निकाय विभाग)

9. धौलपुर जिले में बल्क (Bulk) अवशीतन प्लान्ट की स्थापना एवं जिला दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ का सुदृढ़ीकरण किया जायेगा। (पशुपालन एवं डेयरी विभाग)

1.. पंचायत समिति बसेड़ी के अन्तर्गत आने वाले सरमथुरा में एसटी वर्ग का 5. छात्रों की संख्या का राजकीय छात्रावास खोला जायेगा। (जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग)

11. धौलपुर में स्थित मुच कुण्ड का पुनरूद्धार एवं सौन्दर्यकरण किया जायेगा। (पर्यटन विभाग)

12. वन विहार महल के संधारण एवं पुनरूद्धार का कार्य किया जायेगा तथा पर्यटकों के ठहरने हेतु सुविधा विकसित की जायेगी। (पर्यटन विभाग)

13. आमजन की सुरक्षा व शहर के सौन्दर्यकरण हेतु धौलपुर शहर में ऊपर से जाने वाली विद्युत लाईनों (Overhead Electric Lines) को भूमिगत किये जाने का कार्य किया जायेगा। (ऊर्जा विभाग)

फोटो गैलरी
[slideshow gallery_id=”190″]