कौशल प्रशिक्षण ने दी रवि के करियर को नई दिशा

नाम:- रवि महावर
गाॅव:- केशोरायपाटन, बून्दी
शैक्षणिक योग्यता:- 12 वीं आई.टी.आई.
प्रशिक्षण कोर्स:- अकाउण्टिंग
वर्तमान पद:- हेल्पर, मारूति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड
वेतन:- 16 हजार 800

मेरे घर की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नहीं थी। मेरे पिताजी की कम आय होने के कारण परिवार के लिए कमाना मेरी भी जिम्मेदारी हो गई थी। 12वीं के बाद मैंने आई.टी.आई कर ली थी लेकिन कम्प्यूटर व अग्रेजी का मुझे बिलकुल भी ज्ञान नहीं था ऐसे में मुझे कहीं भी नौकरी नहीं मिली। नौकरी करने के लिए मुझमें घर छोड़ने की हिम्मत नहीं थी। परिवार की तरफ से भी कोई खास प्रोत्साहन नहीं था।

एक दिन मेरे पास राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम से कोर्स करने के लिए फोन आया तथा मैंने भंवरलाल नाहटा स्मृति संस्थान में अकाउण्टिग कोर्स में एडमिशन लिया। यहां पर मैंने अकाउण्टिंग, टेली के साथ साथ कम्प्यूटर तथा अंग्रेजी का ज्ञान भी प्राप्त किया। व्यक्तित्व विकास की क्लासेज से मेरे व्यक्तित्व का विकास हुआ जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा। यहां पर हमारे चार से पांच कम्पनियों में साक्षात्कार हुए तथा मेरी पंसदीदा कम्पनी मारूति सुजुकी में मेरा चयन हो गया । आज मुझे वहां पर हेल्पर के पद पर 16 हजार 800 प्रतिमाह का वेतन प्राप्त हो रहा है।

इतनी आय मिलने से अब मेरा परिवार न केवल मुझे प्रोत्साहित करता है बल्कि मुझ पर गर्व भी महसूस करता है। मैं सरकार के इस कदम का धन्यवाद देता हूं जिससे निशुल्क में युवाओं को प्रशिक्षण तथा रहने व खाने की व्यवस्था मिलती है। आज मैं मेरे सभी जानकारों को राज्य सरकार द्वारा युवाओं के लिए संचालित कौशल प्रशिक्षण की जानकारी देता हूं तथा अपने मित्रों को भी कौशल प्रशिक्षण द्वारा अपने करियर को नई दिशा देने के लिए प्रेरित करता हूं।

मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएं