मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री को पत्रा लिखा
भरतपुर और धौलपुर के जाटों को ’’सेंट्रल ओबीसी लिस्ट’’ में शामिल करने का आग्रह
जयपुर, 6 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्रा लिखकर भरतपुर एवं धौलपुर के जाटों को केन्द्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग सूची (सेंट्रल ओबीसी लिस्ट) में शामिल करने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री ने पत्रा में बताया है कि राजस्थान सरकार द्वारा 10 जनवरी 2000 को जारी अधिसूचना में राज्य के सभी जाटों को अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल किया गया है। लेकिन केन्द्र सरकार की अन्य पिछडा वर्ग सूची में भरतपुर और धौलपुर के जाटों को शामिल नहीं करने के कारण इन दोनों जिलों के जाट केन्द्र सरकार की नौकरियां, शैक्षणिक संस्थानों तथा अन्य सरकारी कार्यक्रमों में दिये जाने वाले आरक्षण के लाभ से वंचित हो रहे है।
