सिंगापुर यात्रा – तीसरा दिन

सिंगापुर मे आयोजित हुआ बिजनेस सेमीनार; मुख्यमंत्राी ने सिंगापुर की बिजनेस कंपनियों से कहा राजस्थान मे बनाएं लिटिल सिंगापुर

जयपुर, 15 अक्टूबर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी के विजन एवं उनके द्वारा उठाए गए कदमों से देश मे निवेश का अच्छा माहौल बना है। श्रीमती राजे ने कहा कि निवेश के लिए अनुकुल वातावरण तैयार करने मे प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी व्यक्तिगत रूप से रूचि ले रहे है ताकि यहां व्यापार करने वालों को आसानी हो। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार भी निवेश के लिए अनुकुल माहौल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबध है।

श्रीमती राजे बुधवार को सिंगापुर मे आयोजित बिजनेस सेमीनार को संबोधित कर रही थी। सेमीनार मे सिंगापुर सरकार के प्रतिनिधियों के अलावा वहां के उद्योग जगत, बॅंकिंग सेक्टर एवं सेवा क्षेत्रा के करीब डेढ़ सौ प्रतिनिधि शामिल हुए। श्रीमती राजे ने सिंगापुर की बिजनेस कम्यूनिटी को निवेश एवं व्यावसायिक गतिविधियों के विस्तार के लिए राजस्थान को एक उपयुक्त स्थान के रूप मे चुनने का आमंत्राण दिया। उन्होंने राजस्थान मे दिल्ली-मुम्बई इण्डस्ट्रीयल कोरिडोर के आस-पास के क्षेत्रा मे एक स्मार्ट सिटी ‘‘लिटिल सिंगापुर‘‘ स्थापित करने का आह्नान करते हुए कहा कि राज्य सरकार इसके लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध करायेगी।

मुख्यमंत्राी ने सिंगापुर मे उपलब्ध गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां की कई विशेषताएं वे अपने साथ राजस्थान ले जाएंगी, ताकि इनके आधार पर हमारे प्रदेश मे उपलब्ध मानव संसाधन की गुणवत्ता मे परिणात्मक परिवर्तन लाया जा सके। श्रीमती राजे ने कहा कि किसी भी स्वस्थ अर्थव्यवस्था के पीछे जनशक्ति होती है और सिंगापुर जनता की इस ताकत के उपयोग का जीता-जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जनशक्ति का इसी तरह से सही उपयोग हम भी राजस्थान मे करना चाहते है। उन्होंने सिंगापुर की हाईफ्लक्स एवं आईटीई के राजस्थान के साथ मिलकर कार्य करने के लिए हो रहे प्रयासों को भी रेखांकित किया।

सेमीनार के दौरान राजस्थान मे उपलब्ध निवेश की संभावनाओं पर एक शाॅर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग की गई। प्रमुख शासन सचिव (उद्योग) श्रीमती वीनु गुप्ता ने एक प्रस्तुतीकरण दिया जिसम­ यहां उपलब्ध सुविधाओं और निवेश के अनुकूल माहौल के बारे मे जानकारी दी गई। सिंगापुर इंटरनेशनल एंटरप्राइजेज के साउथ एशिया रीजनल डायरेक्टर श्री ब­जामीन येप एवं जापान एक्सटर्नल ट्रेड रिलेशन्स आॅर्गेनाइजेशन के सीनियर इन्वेस्टम­ट एडवाइजर श्री हिरोशी डायकोकू ने राजस्थान मे निवेश पर अपने अनुभवों को साझा किया। सेमीनार मे आए प्रतिभागी राज्य की सोलर पाॅलिसी एवं रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किये जा रहे श्रम सुधारों के बारे मे काफी उत्साहित दिखे और उम्मीद जताई कि इन प्रयासों के परिणाम जमीन स्तर पर दिखाई द­गे। महिन्द्रा वल्र्ड सिटी के श्री अरूण नंदा, सिक्योर मीटर्स लिमिटेड के श्री सलिल सिंघल एवं नेशनल इंजीनियरिंग इण्डस्ट्रीयल लिमिटेड के श्री रोहित साबू ने सिंगापुर की बिजनेस कंपनियों को राजस्थान की उन्नति मे भागीदार बनने के लिए आमंत्रित किया।

कार्यक्रम के दौरान हाईफ्लक्स इंटरनेशनल पीटीई लिमिटेड एवं ब्यूरो आॅफ इन्वेस्टम­ट प्रमोशन (बीआईपी), राजस्थान के बीच पेयजल एवं वेस्ट वाटर के क्षेत्रा मे सीएसआर प्रोजेक्ट्स पर कार्य करने को लेकर संदर्भ की शर्ताें पर सहमति व्यक्त की गई। इसी प्रकार राज्य सरकार एवं सिंगापुर सरकार की विदेशी मामलों एवं व्यापार से संबंधित एजेन्सी सिंगापुर काॅओपरेशन एंटरप्राइज (एससीई) के बीच भागीदारी को लेकर संदर्भ की शर्ताें को अंतिम रूप दिया गया। इस भागीदारी के तहत शहरी विकास, अर्फोडेबल हाउसिंग, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्रा मे सहयोग पर कार्य किया जाएगा। दोनों मामलों मे अंतिम समझौतों पर हस्ताक्षर भारत सरकार की मंजूरी के बाद किये जाएंगे।

सिंगापुर मे भारत की उच्चायुक्त श्रीमती विजय ठाकुर सिंह ने भी सेमीनार को संबोधित किया। मुख्यमंत्राी के सचिव श्री तन्मय कुमार ने अंत  मे  धन्यवाद ज्ञापित किया।

[slideshow]


Speech