मुख्यमंत्री की ईद मीलादुन्नबी पर मुबारकबाद

जयपुर 13 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने ईद मीलादुन्नबी के पाक मौके पर प्रदेशवासियों को तहेदिल से मुबारकबाद दी है।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाने वाला यह पर्व प्रेमए मोहब्बतए एकता और भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मानवता के कल्याण के लिए मोहम्मद साहब का पैगाम आज भी प्रासंगिक है।

इस अवसर पर हम आपसी सद्भाव को और मजबूत बनाने का संकल्प लें।