मुख्यमंत्री ने राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना व राजस्थान सौर ऊर्जा नीति जारी की

जयपुर, 8 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन देने के लिये राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, 2014 एवं राजस्थान सौर ऊर्जा नीति, 2014 को जारी किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने कहा कि प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने और युवाओं के लिये रोजगार के अवसरों का सृजन करते हुए राजस्थान को अग्रणी प्रदेश बनाने की दिशा में ये महत्वपूर्ण कदम है। निवेश प्रोत्साहन योजना एवं सौर ऊर्जा नीति प्रदेश का भाग्य बदलने वाली साबित होंगी। राज्य सरकार निवेशकों एवं सभी सम्बन्धित पक्षों के सहयोग से इनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी।

कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, मुख्य सचिव श्री राजीव महर्षि सहित सीआईआई, फिक्की, पीएचडी चैम्बर्स आॅफ कामर्स, फोर्टी, एफएएसएसआई, पाॅवर ग्रिड, होटल एसोसिएशन सहित सभी प्रमुख औद्योगिक संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधि एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।