मुख्यमंत्री ने आरपीएमटी परीक्षा की शिकायतों की जांच के निर्देश दिए

जयपुर, 8 जून। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने आरपीएमटी परीक्षा, 2014 की शिकायतों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए राज्य सरकार ने एक 4 सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह जानकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने दी है।

उल्लेखनीय है कि आरपीएमटी परीक्षा के मामले में एक शिष्टमण्डल मुख्यमंत्री से मिला था, उसके बाद मुख्यमंत्री ने चिकित्सा मंत्री श्री राठौड़ से इस मामले में हस्तक्षेप कर तथ्यात्मक रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

प्रतिनिधिमण्डल ने बाद में चिकित्सा मंत्री के साथ बैठक की और परीक्षा में हुई गडबडि़यों के संदर्भ में जानकारी दी। इस मामले में सम्बन्धित पक्षों के साथ दूसरी बैठक सोमवार को होगी।

राज्य सरकार द्वारा गठित जांच कमेटी में आरपीएमटी परीक्षा के पूर्व कन्वीनर प्रोफेसर (एनेस्थीसिया विभाग) डाॅ. राजेश शर्मा, प्रोफेसर (पीएसएम) डाॅ. आर.के. मनोहर, झालावाड़ मेडिकल काॅलेज के प्रोफेसर श्री जगदीश चैधरी तथा सूचना प्रौद्योगिकी (आई.टी.) विभाग के उपनिदेशक श्री तपन कुमार होंगे।