रेल बजट में रेल को विश्वस्तरीय बनाने का विजन राजस्थान में रेल सेवाओं का विस्तार

जयपुर, 8 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने केन्द्रीय रेल मंत्री श्री डी.वी. सदानंदगौड़ा द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत रेल बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह देश में सशक्त रेल सेवा, रेल सुरक्षा, यात्री सुविधाओं के विस्तार तथा आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण के साथ ही रेल को विश्वस्तरीय बनाने का विजन दस्तावेज बनेगा। इस बजट से राजस्थान में रेल सेवाओं का विस्तार होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत जैसे विशाल देश में दूरियों को कम करने के उद्देश्य से हाई स्पीड एवं बुलेट ट्रेन के प्रस्ताव, भविष्य में नई एवं वृहद् परियोजनाओं के लिए निजी-सार्वजनिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी धर्मों के प्रमुख तीर्थस्थलों को रेल सेवा से जोड़ने से देश में रेलवे नेटवर्क और अधिक सुदृढ होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के रेलवे को विश्व स्तरीय बनाने के संकल्प के तहत रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर साफ-सथुरा एवं अत्याधुनिक बनाने, ए-श्रेणी के रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा सुलभ करवाने, मंत्रिमंडल के अनुमोदन से रेलवे में विदेशी निवेश की पैरवी जैसे प्रस्तावों से भविष्य में भारतीय रेल को एक नया स्वरूप मिल सकेगा।

श्रीमती राजे ने रेल बजट में राजस्थान को उज्जैन-झालावाड-अगार- सुसनेर-सोयठ नई लाइन का सर्वे, जयपुर-कोटा लाइन के दोहरीकरण का सर्वे, जयपुर-मदुरै प्रीमियम एक्सप्रेस, बान्द्रा टी-जयपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया नागदा-कोटा, हजूर साहेब नांदेड-बीकानेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक), बीकानेर-रेवाड़ी के बीच दैनिक पैसंेजर ट्रेन की सौगात देने तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस का बीकानेर तक विस्तार करने के प्रस्तावों का स्वागत किया है।