मुख्यमंत्री ने श्री जसवन्त सिंह की कुशलक्षेम पूछी
जयपुर, 8 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे शुक्रवार शाम पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री जसवन्त सिंह की कुशलक्षेम पूछने दिल्ली के आर्मी रिसर्च एण्ड रेफरल अस्पताल पहुंचीं। श्री सिंह सर में चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं।
अस्पताल में श्रीमती राजे ने श्री सिंह के परिजनों से मुलाकात की एवं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
मुख्यमंत्री राजे के साथ केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली, केन्द्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री श्री पीयूष गोयल व राज्यसभा सांसद श्री भूपेन्द्र यादव भी थे।
