मुख्यमंत्री ने विधायक मोहनलाल गुप्ता को ढांढस बंधाया
जयपुर, 8 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने विधायक श्री मोहनलाल गुप्ता के पिता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। विधायक श्री गुप्ता के पिता श्री रामकिशोर गुप्ता का बुधवार को निधन हो गया था। श्रीमती राजे शुक्रवार दोपहर शास्त्रीनगर स्थित श्री गुप्ता के आवास पर पहुंची तथा श्री गुप्ता एवं उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में सांत्वना दी।
