मुख्यमंत्री को जम्मू-कश्मीर के बाढ़ पीडि़तों के लिए 51 हजार का चैक भेंट

जयपुर, 4 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे को मंगलवार को उनके राजकीय निवास पर विवेकानन्द सोशियल सर्विस सोसायटी, जगतपुरा की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम 51 हजार रुपये का चैक भेंट किया गया।

सोसायटी की कोषाध्यक्ष डाॅ. मेनका भसीन ने बताया कि यह चैक जम्मू-कश्मीर के बाढ़ पीडि़तों की सहायतार्थ दिया गया है।
cm pressnote 4 nov 2014