गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिये बेहतर प्रबन्धन जरूरी

जयपुर, 31 मई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा कि भारत जैसे देश में प्राथमिक शिक्षा के साथ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती है। इसका मुकाबला करने एवं इन सेवाओं में उच्च गुणवत्ता के लिये बेहतर प्रबन्धन महत्वपूर्ण है।

श्रीमती राजे शनिवार को आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय, जयपुर के प्रथम दीक्षान्त समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ सेवाओं के क्षेत्र में प्रोफेशनल्स तैयार करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन के लिये हमारे पिछले कार्यकाल में हमने रेफरल हाॅस्पिटल्स एवं पब्लिक प्राइवेट पाटर्नशिप के आधार पर स्वास्थ्य जांच सुविधाओं का ढांचा तैयार किया एवं टरशियरी केयर यूनिट व टेली-मेडिसिन सुविधाओं जैसे नवाचार किये थे। यह जरूरी है कि हम अतीत से सीखते हुए भविष्य के लिये योजनाएं तैयार करें। हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के तंत्र को और अधिक प्रभावी और संवेदनशील बनाने के साथ ऐसा वातावरण तैयार करेगी, जिसमें निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता संस्थान भी इन प्रयासों में सहयोगी बनें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अभी दो हजार की जनसंख्या पर एक डाॅक्टर उपलब्ध है। इसे देखते हुए हमारी सरकार ने एमबीबीएस कोर्स के लिये सरकारी मेडिकल काॅलेजों में 1200 व निजी मेडिकल काॅलेज में 500 सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया है। हमारा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सेवाएं लोगों के घर तक उपलब्ध हों। हमें बीमारी के इलाज के साथ उससे बचाव के विशेष प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंसर पीडि़तों की सुविधा के लिये जयपुर, बीकानेर एवं झालावाड़ में केंसर केयर संस्थान स्थापित करेगी।

श्रीमती राजे ने दीक्षांत समारोह में डिग्री हासिल करने वाले विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपनी योग्यताओं पर भरोसा करें और संवेदनशील एवं जिम्मेदार ग्लोबल सिटीजन बनें। आईआईएचएमआर के स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संस्थान की गिनती देश के अग्रणी संस्थानों में है। यहां के विद्यार्थियों व शोधार्थियों ने पोलियो, कुष्ठ रोग व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। देश के विभिन्न राज्यों के विद्यार्थी यहां अध्ययन करने आते हैं और अलग-अलग हिस्सों मंे अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यह हमारे लिये गर्व की बात है कि संस्थान को भारत सरकार ने सेंटर फाॅर एक्सीलेंस घोषित किया है।

दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री ने सफल विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की एवं विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पदक देकर सम्मानित किया। संस्थान के चैयरपर्सन श्री एम.एल मेहता ने डिग्री हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे गरीबों एवं वंचित तबकों के प्रति सहानुभूति रखते हुए जीवन में हर कदम पर सीखने की ललक रखें। संस्थान के अध्यक्ष श्री एस.डी गुप्ता एवं संस्थापक ट्रस्टी डाॅ. अशोक अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किये। समारोह में विधायक श्री कैलाश वर्मा व कई शिक्षाविद् उपस्थित थे।