मुख्यमंत्री ने रामदेवरा से लौट रहे श्रद्धालुओं की मौत पर शोक जताया

जयपुर, 31 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने रविवार को रामदेवरा से लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की पाली जिले में सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों व अन्य पीडि़तों को यथासंभव सहायता उपलब्ध कराएगी।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना भी की।

श्रीमती राजे ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि व घायलों को भी आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने इस संदर्भ में राज्य आपदा प्रबंधन दल और जिला पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से घटना व राहत कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।

जिला कलक्टर के अनुसार रामदेवरा से उदयपुर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस सुबह करीब 6 बजे नेशनल हाईवे 65 पर पाली जिले के माण्डिया गांव के पास ट्रक से टकरा गई। इस घटना में 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल को जोधपुर के अस्पताल में मृत घोषित किया गया। इस सड़क दुर्घटना में 33 अन्य श्रद्धालु घायल हुए हैं।