माननीय मुख्यमंत्री द्वारा विनियोग एवं वित्त विधेयक पर सदन में हुयी चर्चा के जवाब में दिनांक 30.07.2014 को की गई घोषणायें

  • जीरा व सौंफ कर मुक्त।
  • धनिया dealers द्वारा quarterly return  प्रस्तुत करने के पश्चात् तुरन्त सत्यापन कर refund 15 दिन में दिया जायेगा।
  • VAT Schedule IV में  marble और granite के slabs व tiles पर 5 प्रतिशत VAT दर के स्थान पर size व  weight के आधार पर VAT दर निर्धारित किया गया। साथ ही marble slabs हेतु  6 किलो प्रति sq.ft व tiles  हेतु 5 किलो प्रति sq.ft निर्धारित किये गये। Marble और granite की slabs व  tiles की श्रेणियों को और कम करते हुए VAT दरों को भी तर्कसंगत किया गया।
  • developers व builders द्वारा क्रेता के साथ agreement  करने के पश्चात्  flats, dwellings, buildings, व  premises बेचने पर works contracts tax  के दायित्व से 31.03.2014 तक की छूट दी गई।
  • हरा भरा कबाब cheese roll, आलू टिक्की जैसे कुछ  snacks  को cooked food की श्रेणी मे सम्मिलित करते हुए उनकी बिक्री पर VAT की दर 14 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया।
  • Restaurants में cooked food के विक्रय पर 5 प्रतिशत VAT दर स्पष्ट की गई।
  • 200 ml तक के पैकिंग में बिकने वाले coconut oil  की  VAT दर 14 प्रतिशत निर्धारित की गई।
  • कुछ पेय पदार्थों पर VAT की दरों में स्पष्टता लाने हेतु संशोधन प्रस्तावित  किये गये। Fruit jams, jelly, packed fruit drinks, juicesपर 14 प्रतिषत की दर से व fruit squash, loose fcdus okys fruit juice, ‘शर्बत और ठंडाई पर 5 प्रतिषत की दर से VAT देय होगा ।
  • 1000 रु. मूल्य तक के Statues को कर मुक्त व 1000 रु से अधिक मूल्य के  Statues पर VAT दर 5 प्रतिशत की गई।
  • 70 रूपये प्रति किलो तक की कीमत के  oil based washing soap पर VAT दर 5 प्रतिशत की गई।
  • Stainless steel sheets, circles और बर्तनों के निर्माताओं के लिये Stainless steel flats पर प्रवेश कर की दर 0.5 प्रतिशत की गई।
  • Olive oil की specific entry VAT Schedule में डाली जाकर इस पर VAT  की दर 5 प्रतिशत है, यह स्पष्ट किया गया।
  • LED torch  और  packaging material पर VAT  की दर 5 प्रतिशत है, यह स्पष्ट किया गया।
  • Thermocol की बिक्री पर 5 प्रतिशत की VAT  दर स्पष्ट करने हेतु  laminated sheets संम्बन्धी  VAT Schedule में संशोधन किया गया।
  • राजस्थानी भाषा की फिल्मों को मनोरजंन कर से मुक्त किया गया।
  • Tent dealers को VAT अधिनियम के अन्तर्गत Composition Scheme  का लाभ दिनांक 01.04.2012 से दिया गया और देरी से जमा कराई गई राशि के सम्बन्ध में आवश्यक प्रावधान किये गये।
  • Petroleum retail outlet dealers द्वारा composition राशि देरी से जमा करने से उत्पन्न कठिनाई के निवारण के लिये yellow cloth, lubricant व fan belt सम्बन्धी Composition Scheme  में संशोधन किया गया।
  • Textile fabrics impregnated, coated, covered or laminated with plastics, PVC leather cloth, synthetic leather, और कुछ प्रकार के  tyre cord fabrics पर 5 प्रतिशत की दर से  लगाया गया।
  • Non-woven fabrics, PVC leather cloth, synthetic leather आदि पर  5 प्रतिशत की दर से  प्रवेश कर लगाया गया।
  • options trading में जहां options exercise  किया जाता है , उन पर स्टाम्प डयूटी 0.01 प्रतिशत से घटाकर 0.0020 प्रतिशत,  future के विक्रय पर 0.01 प्रतिशत से घटाकर 0.001 प्रतिशत, गैर-कृषि  commodities के forward contract पर 0.01 प्रतिशत से घटाकर 0.001 प्रतिशत तथा agriculture commodities के forward contract पर 0.01 प्रतिशत से घटाकर 0.0005 प्रतिशत की गई।
  • Dealers की सुविधा के लिए राजस्थान टैक्स बोर्ड के निर्णयों को 1 सितम्बर, 2014 से website पर प्रकाशित किया जायेगा ।