धनिया dealers द्वारा quarterly return प्रस्तुत करने के पश्चात् तुरन्त सत्यापन कर refund 15 दिन में दिया जायेगा।
VAT Schedule IV में marble और granite के slabs व tiles पर 5 प्रतिशत VAT दर के स्थान पर size व weight के आधार पर VAT दर निर्धारित किया गया। साथ ही marble slabs हेतु 6 किलो प्रति sq.ft व tiles हेतु 5 किलो प्रति sq.ft निर्धारित किये गये। Marble और granite की slabs व tiles की श्रेणियों को और कम करते हुए VAT दरों को भी तर्कसंगत किया गया।
developers व builders द्वारा क्रेता के साथ agreement करने के पश्चात् flats, dwellings, buildings, व premises बेचने पर works contracts tax के दायित्व से 31.03.2014 तक की छूट दी गई।
हरा भरा कबाब cheese roll, आलू टिक्की जैसे कुछ snacks को cooked food की श्रेणी मे सम्मिलित करते हुए उनकी बिक्री पर VAT की दर 14 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया।
Restaurants में cooked food के विक्रय पर 5 प्रतिशत VAT दर स्पष्ट की गई।
200 ml तक के पैकिंग में बिकने वाले coconut oil की VAT दर 14 प्रतिशत निर्धारित की गई।
कुछ पेय पदार्थों पर VAT की दरों में स्पष्टता लाने हेतु संशोधन प्रस्तावित किये गये। Fruit jams, jelly, packed fruit drinks, juicesपर 14 प्रतिषत की दर से व fruit squash, loose fcdus okys fruit juice, ‘शर्बत और ठंडाई पर 5 प्रतिषत की दर से VAT देय होगा ।
1000 रु. मूल्य तक के Statues को कर मुक्त व 1000 रु से अधिक मूल्य के Statues पर VAT दर 5 प्रतिशत की गई।
70 रूपये प्रति किलो तक की कीमत के oil based washing soap पर VAT दर 5 प्रतिशत की गई।
Stainless steel sheets, circles और बर्तनों के निर्माताओं के लिये Stainless steel flats पर प्रवेश कर की दर 0.5 प्रतिशत की गई।
Olive oil की specific entry VAT Schedule में डाली जाकर इस पर VAT की दर 5 प्रतिशत है, यह स्पष्ट किया गया।
LED torch और packaging material पर VAT की दर 5 प्रतिशत है, यह स्पष्ट किया गया।
Thermocol की बिक्री पर 5 प्रतिशत की VAT दर स्पष्ट करने हेतु laminated sheets संम्बन्धी VAT Schedule में संशोधन किया गया।
राजस्थानी भाषा की फिल्मों को मनोरजंन कर से मुक्त किया गया।
Tent dealers को VAT अधिनियम के अन्तर्गत Composition Scheme का लाभ दिनांक 01.04.2012 से दिया गया और देरी से जमा कराई गई राशि के सम्बन्ध में आवश्यक प्रावधान किये गये।
Petroleum retail outlet dealers द्वारा composition राशि देरी से जमा करने से उत्पन्न कठिनाई के निवारण के लिये yellow cloth, lubricant व fan belt सम्बन्धी Composition Scheme में संशोधन किया गया।
Textile fabrics impregnated, coated, covered or laminated with plastics, PVC leather cloth, synthetic leather, और कुछ प्रकार के tyre cord fabrics पर 5 प्रतिशत की दर से लगाया गया।
Non-woven fabrics, PVC leather cloth, synthetic leather आदि पर 5 प्रतिशत की दर से प्रवेश कर लगाया गया।
options trading में जहां options exercise किया जाता है , उन पर स्टाम्प डयूटी 0.01 प्रतिशत से घटाकर 0.0020 प्रतिशत, future के विक्रय पर 0.01 प्रतिशत से घटाकर 0.001 प्रतिशत, गैर-कृषि commodities के forward contract पर 0.01 प्रतिशत से घटाकर 0.001 प्रतिशत तथा agriculture commodities के forward contract पर 0.01 प्रतिशत से घटाकर 0.0005 प्रतिशत की गई।
Dealers की सुविधा के लिए राजस्थान टैक्स बोर्ड के निर्णयों को 1 सितम्बर, 2014 से website पर प्रकाशित किया जायेगा ।