केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री ने की राजस्थान में श्रम सुधारों के लिये मुख्यमंत्री श्रीमती राजे की प्रशंसा
नई दिल्ली, 3 जुलाई। केन्द्रीय खान, इस्पात, श्रम एवं रोजगार मंत्राी श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने राजस्थान में रोजगार के अवसर बढ़ाने की दृष्टि से राजस्थान सरकार द्वारा किए जा रहे श्रम सुधारों के लिए राज्य की मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजेे की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे युवाओं को रोजगार एवं जीवन यापन के नये अवसर मिलेंगे।
श्री तोमर ने नई दिल्ली के श्रम शक्ति भवन में गुरुवार को मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे के साथ हुई मुलाकात और बैठक के दौरान यह बात कही।
उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा रोजगार के अवसर बढ़ाने एवं युवकों के जीवन यापन के लिए प्रदर्शित किए जा रहे गंभीर प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की और राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित श्रम सुधारों के बारे में जानकारी लेने में गहरी उत्सुकता एवं दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने कहा कि श्रम सुधारों से इस क्षेत्रा में एक नया आयाम जुडे़गा।
बैठक में राजस्थान से सम्बद्ध श्रम, रोजगार, खान एवं खनिज से जुड़े विभिन्न विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
जिप्सम एवं चाइना क्ले को लघु खनिज का दर्जा दिया जाए: मुख्यमंत्राी
बैठक में मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा कि जिप्सम एवं चाइना-क्ले को लघु खनिज का दर्जा दिए जाने पर राज्य सरकार अपने स्तर पर ही खनन संबंधी प्रस्तावों का निपटारा कर सकेगी। उन्होंने खनन में पर्यावरण एवं परिस्थितियों सम्बंधी मामलों का शीघ्र समाधान किए जाने को भी बहुत जरूरी बताया।
श्रीमती राजे ने राज्य के खान एवं खनिज विभाग के माध्यम से ‘‘आॅन लाइन मैनेजमेंट सिस्टम’’ की जानकारी भी दी और बताया कि इसमे आॅन लाइन फीस जमा करवाने, राॅयल्टी जमा करवाने, वेबरेज धर्मकांटा जी.पी.एस ट्रेंकिग आदि सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
बैठक में भारत सरकार और राज्य सरकार के मध्य लंबित प्रकरणों के शीघ्र एवं सुचारू निस्तारण के संबंध में भी सहमति हुई।
बैठक में राज्य के मुख्य सचिव श्री राजीव महर्षि, प्रमुख शासन सचिव, खनिज डाॅ. अशोक सिंघवी और श्रम सचिव श्री रजत कुमार मिश्र और अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
