निशानेबाज अपूर्वी चंदेला को मिलेंगे 15 लाख रुपये
जयपुर, 3 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने की उपलब्धि के लिए राज्य की होनहार निशानेबाज सुश्री अपूर्वी चंदेला को 15 लाख रुपए की पुरस्कार राशि देने की स्वीकृति प्रदान की है।
उल्लेखनीय है कि सुश्री चंदेला ने गत दिनों 20वें राष्ट्रमंडल खेलों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता था।
