सेमीफाइनल जिताया अब फाइनल जिताकर मोदी को पीएम बनायें

जयपुर, 27 मार्च। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने चित्तौड़गढ़़ में गुरूवार को दो कार्यक्रम सम्बोधित किये। एक था चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन और दूसरा था जौहर स्मृति संस्थान चित्तौड़गढ़ द्वारा आयोजित विशाल जौहर श्रद्धांजलि समारोह। कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि जनता ने आशीर्वाद देकर जिस तरह से विधानसभा का सेमीफाइनल मैच ऐतिहासिक बहुमत से जिताकर मुझे मुख्यमंत्री बनाया है, उसी तरह से अब लोकसभा का फाइनल मैच जिताकर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनायें, ताकि नये हिन्दुस्तान की कल्पना साकार हो सके।

भाजपा ने प्रदेश में 25 में से 14 नये चेहरे उतारे
कार्यकर्ता सम्मेलन में ही उन्होंने कहा कि भाजपा उसी कार्यकर्ता को टिकट देती है, जिस कार्यकर्ता को भाजपा के कार्यकर्ता अपनी राय शुमारी में नम्बर वन बताते हैं। इसीलिये विधानसभा चुनाव में उन्हें 200 में से अभूतपूर्व 163 सीटें मिली। अब वही प्रयोग भाजपा ने लोकसभा चुनाव में अपनाया है और कार्यकर्ताओं की राय से लोकसभा चुनाव के 25 प्रत्याशियों में से 14 ऐसे ही साधारण और नये कार्यकर्ताओं को टिकट दिये हैं, जो पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए ऐसे ही नए खून को आगे लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चन्द्रप्रकाश जैसे साधारण कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाया है और विश्वास है कि जनता उन्हें भारी मतों से जिताकर दिल्ली भेजेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी भाजपा के ऐसे ही कार्यकर्ता हैं, जो कभी चाय बेचा करते थे और आज प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अशोक परनामी और राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया भी ऐसे ही साधारण कार्यकर्ताओं के उदाहरण हंै जो निचले स्तर से उठकर यहां तक पहुंचे हैं।

अब शस्त्रों से नहीं, मतों से लड़ा जाता है चुनाव
राजा रानी के पेट से नहीं मत पेटी से आता है बाहर
मुख्यमंत्री ने विशाल जौहर श्रद्धांजलि समारोह में कहा कि अब लड़ाई शस्त्रों से नहीं मतों से लड़ी जाती है। तलवार से लड़ाई का जमाना अब चला गया है। अब राजा रानी के पेट से नहीं मत पेटी से पैदा होता है। इस बदली हुई परिस्थति को क्षत्रिय समाज ने सहर्ष स्वीकार किया है। क्षत्रिय 36 की 36 कौमों को गले से लगाकर आगे बढ़ते हैं और इसीलिये वह भी उनकी बेटी होने के नाते सभी जातियों और सभी मजहबों को साथ लेकर चलती है। हमने और आपने पहले भी लड़ाइयां लड़कर इतिहास बदला है अब लोकतंत्र की लड़ाई जीतकर राजस्थान के बाद हिन्दुस्तान का इतिहास बदलेंगे।

हे प्यारे भगवान बताओ, बेटी क्या इंसान नहीं है
मुख्यमंत्री ने जौहर श्रद्धांजलि समारोह में एक महिला मोर्चा की कार्यकर्ता द्वारा उन्हें सौंपी गई एक कविता भी पढ़ी, जिसके बोल थे – बेटों का है मान जगत में, बेटी का कोई मान नहीं, हे प्यारे भगवान बताओ, बेटी क्या इंसान नहीं। इन चार पंक्तियों ने श्रीमती राजे की भी आंखें नम कर दी।

डार्क जोन की नहीं रहेगी समस्या
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की पानी की समस्या दूर करने के लिए हमने वर्ष 2012 में ही काम शुरू कर दिया था और सरकार में आते ही इस पायलट प्रोजेक्ट को शुरू कर दिया। इस प्रोजेक्ट के तहत स्थानीय स्तर पर पानी की डिग्गियां बनाकर उन्हें आपस में जोड़ा जायेगा, जिससे पानी के डार्क जोन की समस्या नहीं होगी और भू-जल स्तर बढ़ेगा। यह प्रयोग सफल रहने पर इसे पूरे प्रदेश में लागू करने का प्रयास करेंगे।

पेंशन के लिए नहीं काटने होंगे पोस्ट आॅफिस के चक्कर
श्रीमती राजे ने कहा कि अक्टूबर-नवम्बर माह तक हम भामाशाह योजना वापस शुरू करेंगे जिसमें 50 लाख परिवार शामिल होंगे। इस योजना में पैसा सीधा बैंक खाते में पहुंचेगा, किसी को पेंशन जैसी सरकार की योजनाओं के लाभ के लिए पोस्ट आॅफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ंेगे। यह राशि उनके खाते में सीधी जमा हो जायेगी।

चित्तौडगढ़ में ये रहे उपस्थित- जोधपुर के पूर्व महाराजा गजसिंह, श्रीमती हेमलता राजे, उम्मेद सिंह जी धौली, चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़, उत्तराखण्ड के पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा, सांसद वीपी सिंह, जनजाति विकास मंत्री नंदलाल मीणा, विधायक नरपतसिंह राजवी, प्रेमसिंह बाजोर, रणधीर सिंह भिण्डर, विधायक अर्जुनलाल जीनगर, चन्द्रभानसिंह ‘आक्या’, दलीचन्द डांगी, गौतम दक, सुरेश धाकड़, सुरेन्द्रसिंह राठौड़, कल्याण सिंह, कीर्ति कुमारी, गौतम मीणा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, प्रदेश उपाध्यक्ष भगवतीदेवी झाला, विधायक श्रीचन्द्र कृपलानी, क्षत्रिय महासभा के संरक्षक मेघराज सिंह, प्रदेशाध्यक्ष नवलसिंह झिराना, लोकेन्द्र सिंह कालवी, बालूसिंह कानावत आदि।