मुख्यमंत्री का दौरा बना जनसुनवाई यात्रा

तारानगर/नोहर/साहवा, 27 जून। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को अपने हनुमानगढ़ व चूरू जिले के दौरे के निर्धारित कार्यक्रम छोड़कर लोगों के दुख दर्द सुने। वे जहां से भी गुजरी, लोगों ने उनका काफिला रोककर उन्हें अपनी बात सुनाई और समस्याएं रखीं। मुख्यमंत्री ने भी पूरी आत्मीयता व अपनत्व के साथ उनकी बात सुनी।

हनुमानगढ़ से प्रातः रवाना हुई मुख्यमंत्री ने अपना निर्धारित शिड्यूल छोड़कर रास्तेभर जनसुनवाई की। इस दौरान हनुमानगढ़ से रावतसर होते हुए नोहर, साहवा और तारानगर के बीच पड़ने वाले दर्जनों गांवों में लोग बड़ी संख्या में अपने गांव की कांकड़ और मुख्य मार्गाें पर खडे़ मिले। उन्होंने मुख्यमंत्री से रुकने और अपने गांव चलने का आग्रह किया। श्रीमती राजे के जगह-जगह रुककर लोगों की सुनवाई करने से इन गांवों के नुक्कड़, रास्ते और चैपाल मुख्यमंत्री और जनता के बीच संवाद के सेतू बन गये।

रावतसर में मुख्यमंत्री ने कई जगह रुककर सेम से प्रभावित इलाके का जायजा लिया और किसानों से बातचीत की। मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी नहर की फीडर पर भी गईं और वहां डिसिल्टिंग कार्य का निरीक्षण किया। रावतसर में वे सेम के पानी से प्रभावित गल्र्स स्कूल का जायजा लेने गई और वहां स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से इस समस्या के हल निकालने पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ से रावतसर, रावतसर से नोहर और नोहर से साहवा के रास्ते पर पड़ने वाले कोला, लख्खूवाली हैड, रावतसर, चाईयां, भगवान, थालड़का, भूकरका, नोहर, दलपतपुरा, दुर्जाना, मेगाना, खोपड़ा और साहवा गांवों में रुककर ग्रामीणों का अभिवादन स्वीकार किया, उनसे संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनते हुए मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।