जन शिकायते सिर्फ साधारण कागज नहीं ये लोगों की उम्मीदों के दस्तावेज हैं

हनुमानगढ़/चूरू/जयपुर, 27 जून। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा है कि राज्य सरकार ने जनसमस्याओं के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए व्यापक कदम उठाये हैं। हमारी सरकार इसीलिए जनसुनवाई कार्यक्रम को सशक्त करने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम भी इसी का हिस्सा है। जनसुनवाई में यदि किसी भी स्तर पर कोताही बरती गई तो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जनसुनवाई में सरकार को मिल रहे एक-एक शिकायती पत्र का बारीकी से परीक्षण कर निश्चित समय सीमा में लोगों को राहत पहुंचाई जायेगी।

मुख्यमंत्री श्रीमती राजे जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान चूरू जिले के तारानगर सहित कई गांवों और कस्बों में सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने साफ कहा कि जनसुनवाई में मिल रही शिकायतें सिर्फ साधारण कागज नहीं, ये लोगों की उम्मीदों से जुडे़ हुए महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। इसलिये मंत्री हो या अधिकारी सबको जनसुनवाई के मामलों में बेहतर परिणाम देने होंगे।

नामांतकरण में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि नामांतकरण के मामलों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और जो भी जान बूझकर इसमें देरी करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। श्रीमती राजे ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को चूरू जिले के तारानगर में जनसुनवाई के दौरान यह बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जहां भी जा रही है सबसे ज्यादा शिकायतें नामांतकरण समय पर नहीं खोलने की मिल रही हैं। उन्हें यह भी शिकायत मिल रही है कि पटवारी मुख्यालयों पर मिलते ही नहीं है और ग्रामीण अपने कामों के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं। उन्होंने कहा कि नामांतकरण के मामलों का समय पर निस्तारण होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि नामांतकरण की प्रक्रिया तय समय में पूरी की जाये। इसके अलावा उन्होंने कहा कि तहसीलदार मृत्यु रजिस्टर में दर्ज सूचना के आधार पर नामांतकरण रजिस्टर को क्राॅस चैक करें कि कहीं गलतियां न रह जायें।

मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई के दौरान स्वयं सहायता समूहों, अन्तरजातिय विवाह करने वाले दम्पती, गाडि़या लुहार भवन निर्माण योजना के लाभान्वितों सहित विभिन्न योजनाओं के तहत सहायता राशि के चैक वितरित किये। श्रीमती राजे ने तीन निःशक्तों को ट्राई साईकिल भी वितरित की।

सेम की समस्या के समाधान के लिए की चर्चा
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को हनुमानगढ़ जिले में रावतसर-नोहर मार्ग पर सेमग्रस्त भूमि देखी, जहां खेतों में पानी भरा हुआ था। उन्होंने यहां अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इस समस्या के समाधान के संबंध में चर्चा की। श्रीमती राजे ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे सेम प्रभावित क्षेत्र के किसानों को समझाएं कि वे इस समस्या के समाधान के लिए सरकार को सहयोग करें।

आरडी 109 पर क्राॅस रेग्यूलेटर निर्माण कार्य का निरीक्षण
श्रीमती राजे ने रावतसर तहसील के खोडा गांव के समीप इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के आरडी 109 पर क्राॅस रेग्यूलेटर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। क्राॅस रेग्यूलेटर निर्माण से साहवा परियोजना एवं अन्य माइनर्स को भी लाभ मिलेगा। इस परियोजना की लागत 19.57 करोड़ रूपये है। इससे पहले श्रीमती राजे ने 108.160 आरडी पर चैधरी कुम्भाराम आर्य लिफ्ट कैनाल पर चल रहे डीसिल्टिंग के कार्य का भी अवलोकन किया।
फव्वारा पद्धति अपनायें किसान
मुख्यमंत्री ने नोहर तहसील के मेगाना गांव में मेगाना माइनर का निरीक्षण किया। यहां पर लोगों ने मुख्यमंत्री को बताया कि भादरा क्षेत्र में पानी की चोरी होने से यहां अंतिम छोर तक पानी कम पहुंचता है।
श्रीमती राजे ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों एवं काश्तकारों से संवाद करते हुए उन्हें फव्वारा सिंचाई पद्धति अपनाने का सुझाव दिया और कहा कि इससे कमाण्ड एरिया भी बढ़ेगा। किसानों ने मुख्यमंत्री के सुझाव का स्वागत करते हुए कहा कि वो अब फव्वारा सिंचाई पद्धति को अपनाने की ओर आगे बढ़ेंगे। श्रीमती राजे ने जल संसाधन विभाग के सचिव श्री अजिताभ शर्मा को इस संबंध में लोगों के साथ बैठकर विचार-विमर्श करने के निर्देश दिए।

फतेहगढ़ न्यू माइनर का निरीक्षण
श्रीमती राजे ने हनुमानगढ़ जिले के कोला गांव में फतेहगढ़ न्यू माइनर का निरीक्षण किया। श्रीमती राजे ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को इस माइनर की सफाई तथा लाइनिंग ठीक करने के निर्देश दिये।

सेम समस्या से प्रभावित विद्यालय भवन का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ जिले के रावतसर कस्बे में सेम से प्रभावित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन का निरीक्षण किया। श्रीमती राजे ने मौके पर ही जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से सेम की समस्या के निवारण पर चर्चा की। इस स्कूल में पानी भरा रहने की वजह से कई कमरे नाकारा एवं जर्जर हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि सेम की समस्या रावतसर की ही नहीं इस पूरे क्षेत्र की बड़ी समस्या है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि हम इसे देखने ही नहीं आये हैं अपितु सरकार इस समस्या के समाधान के लिये चिन्तित है।

खेतावाली ढाणी में पम्प हाउस का निरीक्षण
श्रीमती राजे ने हनुमानगढ़ जिले की रावतसर तहसील के गांव खेतावाली ढाणी (99 आरडी) में रावतसर सेम निवारण समिति के पम्प हाउस का निरीक्षण किया। इस पम्पिंग हाउस से सेम का पानी पम्पिंग करके पास से गुजर रही इन्दिरा गांधी नहर में डाला जाता है। इससे पहले श्रीमती राजे ने खेतावाली ढाणी की ओर आते समय रास्ते में रुककर सेम नाले का भी अवलोकन किया।

गुरुद्वारे में मत्था टेका और मंदिर में पूजा-अर्चना की
मुख्यमंत्री ने चूरू जिले के साहवा कस्बे में गुरुद्वारा साहवा साहब में मत्था टेक कर राज्य में समृद्धि व खुशहाली की कामना की। श्रीमती राजे को गुरुद्वारा में बाबा बेअंत सिंह ने तलवार व सरोपा भेंट किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने सितम्बर 2008 में इस गुरूद्वारा परिसर में स्थित सरोवर साहब में श्रमदान किया था। मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारे के समीप स्थित कान्धल देव मंदिर में दर्शन कर भगवान की पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में उनका चुनरी ओढ़ाकर तथा तलवार भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने कांधलदेव की प्रतिमा पर पुष्प भी अर्पित किये।

हनुमानगढ़ टाउन के सुक्खा सिंह मेहताब सिंह गुरुद्वारे में मत्था टेक कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। श्रीमती राजे का गुरुद्वारे में बाबा बलकार सिंह ने तलवार एवं सरोपा भेंट कर स्वागत किया। उपस्थित साध-संगत को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी वे इस क्षेत्र के दौरे पर आती हैं तो हमेशा इस गुरुद्वारे में मत्था टेक कर अपने कार्य की शुरुआत करती हैं। दस साल से यह गुरुद्वारा उनकी आस्था का केन्द्र बिन्दु है। उन्होंने सम्मान के लिए गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी का आभार व्यक्त किया।
इससे पहले श्रीमती राजे ने हनुमानगढ़ टाउन के राजवी पैलेस में आमजन की समस्याओं की सुनवाई की। सुनवाई स्थल पर ग्रामीणों एवं महिलाओं से उन्होंने आत्मीयता से संवाद किया और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।