60 दिन का हिसाब पूछने वाले बताएं 60 महिनों में उन्होंने क्या किया?

जयपुर, 26 मार्च। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं अजमेर सांसद सचिन पायलट पर प्रहार करते हुए सवाल किया है कि वे पांच साल तक कहां रहे। जब वे एक महीने भी अपने क्षेत्र में नहीं रहे तो उन्हें यह पूछने का हक नहीं है 60 दिन में मैंने क्या किया। श्रीमती राजे ने कहा कि पहले वे अजमेर की जनता को अपने पांच साल का हिसाब दें, फिर पूछें कि मैंने क्या किया।
श्रीमती राजे बुधवार को अजमेर में लोकसभा प्रत्याशी प्रो. सांवरलाल जाट की नामांकन सभा को संबोधित कर रही थीं।

मुख्यमंत्री ने जनता से पूछा कि किशनगढ (अजमेर) में हवार्इ अडडे का क्या हुआ, पत्थर तो लग गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग पत्थर लगाने मेंंं माहिर हैं। राजस्थान में उन्होंने इतने पत्थर लगाए कि यदि काम हो जाता तो आज प्रदेश पीछे नहीं रहता। उन्होंने कहा कि अजमेर में हमने ऐसा प्रत्याशी खड़ा किया है जो जमीन से जुड़ा हुआ है और अजमेर के गांव-ढाणी को जानता है।

60 दिन में हमने किए काम
उन्होंने कहा कि 60 दिन में हमने 24 घंटे घरेलू एवं किसानों को 7 घंटे बिजली, टेट की समीक्षा कर एक ही परीक्षा के माध्यम से अध्यापकों की भर्ती, गांवों में गौरव पथ, कर्मचारियों एवं पेंशनरों के लिए दस प्रतिशत महंगार्इ भत्ते में वृद्धि, मजदूरी 147 से बढ़ाकर 167 रुपये प्रतिदिन करने जैसे कार्य किए हैं। इसके साथ ही हमने नदियों को जोड़ने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। यदि इसमें सफलता मिली तो पेयजल की समस्या का भी समाधान होगा। उन्होंने कहा कि अब पूर्व-पशिचम कारीडोर स्टेट मेगा हाइवे को विकसित किया जाएगा।

केन्द्रीय योजनाओं का सही लाभ जनता को मिले
मुख्यमंत्री ने केन्द्र की यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मिड-डे-मील, मनरेगा तथा जेएनयूआरएम जैसी केन्द्रीय योजनाओं पर करोड़ों रूपये व्यय होने के बावजूद इनका वास्तविक लाभ जनता को नहीं मिला। केन्द्र पैसा पानी की तरह बहाने की बजाय पहले राज्य सरकारों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप योजनाओं के लिए पैसा दे।

नरेन्द्र मोदी को जिताना है
श्रीमती राजे ने कार्यकर्ताओं से कहा कि उनके समर्पण, त्याग तथा मेहनत से ही विधानसभा चुनावों में हमने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए 163 सीटें जीतीं। अब उसी जज्बे को हमे लोकसभा चुनावों में बरकरार रखते हुए श्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।

जहां 60 साल तक कोर्इ नहीं पहुंचा वहां पहुंची सरकार
भरतपुर संभाग में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन इलाकों में भी हमारी सरकार पहुंची जहां 60 साल से कोर्इ नहीं पहुंचा था। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अधिकांश समय उनकी सरकार रहने के बावजूद आज भी जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है।
ये रहे उपसिथत- भाजपा राष्ट्रीय सचिव श्री भूपेन्द्र यादव, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, राज्यसभा सांसद श्री वी.पी. सिंह, विधायक श्री वासुदेव देवनानी एवं श्रीमती अनिता भदेल सहित जिले के सभी भाजपा विधायक, जिलाध्यक्ष श्री रासा सिंह रावत, पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा आदि।