सभी अधिकारी-कर्मचारी तन-मन से जनता की सेवा में जुटें

जयपुर, 25 जून। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा है कि मुख्यमंत्री, मंत्री, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, डाॅक्टर, कर्मचारी और शिक्षक सभी जनता के कार्यकर्ता हैं। इन सभी को जनता ने काम सौंपा है। सभी जनता के पैसों से तन्ख्वाह पा रहे हैं, इसलिए सभी ं तन-मन से जनता की सेवा में जुटें।

श्रीमती राजे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान बुधवार को श्रीगंगानगर जिले के डींझबायला ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को संबोधित कर रही थीं। श्रीमती राजे ने कहा कि उन्होंने सभी मंत्रियों को कह दिया है कि हमें जनता की वजह से इज्जत मिली है। उसका हमें पूरा मान रखना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक तो मुख्यमंत्री आॅफिस में ही बैठकर काम करते थे, लेकिन पहली बार हमने सरकार आपके द्वार जैसा अभिनव प्रयोग किया है, जिसमें मुख्यमंत्री और मंत्रिमण्डल के सभी सदस्यों सहित राज्य के बडे़ अधिकारी फील्ड में जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं।

श्रीमती राजे ने कहा कि आजादी के बाद 60 सालों में जनता ने अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए कागज पकड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, फिर भी उनके काम नहीं हुए। ऐसी व्यवस्था को सुधारने के लिए ही हमने बहुत सोच-समझकर ऐसा कार्यक्रम हाथ में लिया है, जिसके तहत मुख्यमंत्री और मंत्री अलग-अलग क्षेत्रों और अलग-अलग रूट पर जनता के बीच पहुंच रहे हैं और हर पंचायत समिति को कवर कर रहे हंै।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 60 साल में ऐसा क्या हुआ कि लोगों के लिए पानी की व्यवस्था नहीं हुई। गांव में डाॅक्टर नहीं हैं, आज भी दस हजार डाॅक्टरों की कमी है। 60 साल में सरकार अपना काम चालू रखती तो सरकार और जनता के बीच इतना गैप नहीं आता। पहले अधिकारी व पटवारी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच जाते थे, उनकी समस्याओं की रिपोर्ट लिखी जाती थी, लेकिन धीरे-धीरे इसमें शिथिलता आती गई। उन्होंने कहा कि टीचर्स, डाॅक्टर्स, अधिकारी और कर्मचारी सभी मिलकर जनता की परेशानी को दूर करने की कोशिश करेंगे तो राजस्थान बदल जाएगा।