मुख्यमंत्री ने बन्द पड़े ट्रोमा सेंटर पर नाराजगी व्यक्त की

जयपुर, 25 जून। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को सूरतगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित ट्रोमा सेंटर का निरीक्षण किया। श्रीमती राजे ने ट्रोमा सेंटर पर ताला लगे रहने तथा यहां डाॅक्टर एवं अन्य स्टाॅफ की व्यवस्था नहीं होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।

यहां उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री को बताया कि ट्रोमा सेंटर बनने के बाद से बन्द पड़ा है। पिछली सरकार के समय इसका उद्घाटन किया गया था लेकिन स्टाॅफ की व्यवस्था नहीं की गई।

श्रीमती राजे ने इस पर प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा, श्री जे.सी.महान्ति को निर्देश दिये कि वे ऐसे उपकेन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का पता लगायें जो स्टाॅफ नहीं होने के कारण संचालित नहीं हो पा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये कि वे सूरतगढ़ के ट्रोमा सेंटर में स्टाॅफ की उपलब्धता सुनिश्चित करें ताकि रोगियों को चिकित्सा सुविधा से वंचित नहीं होना पड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सालयों में चिकित्सक समय पर आयें। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए उन पर अंकुश लगाने की दिशा में सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया।

श्रीमती राजे ने कहा कि सुरक्षित वाहन संचालन के लिये स्वयंसेवी संगठनों, आमजन तथा संबंधित विभागों के सहयोग से लोगों को जागरूक किया जाये। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे खाली पड़ी सरकारी भूमि का भी अवलोकन किया तथा कहा कि इस भूमि का उपयोग चिकित्सकों केे आवास बनाने के लिये किया जा सकता है।