विदेश मंत्री ने की राजे से बातचीत कहा सभी भारतीयों की होगी जल्द वापसी
जयपुर, 22 जून। विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से रविवार को दूरभाष पर बातचीत की और उन्हें विश्वास दिलाया कि इराक में फसे भारतीयों की शीघ्र और सुरक्षित वापसी के लिए वे प्रयास कर रहीं हैं।
केन्द्रीय विदेश मंत्री ने श्रीमती राजे को फोन पर बताया कि इराक के दूतावास के माध्यम से वहां फंसे सभी भारतीयों की जल्द वापसी करवाई जायेगी। इसके लिए उन्होंने प्रयास तेज कर दिये हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि इराक में सबसे बड़ी समस्या रोजगार को लेकर हुई है। वहां भारतीय मजदूरों के पासपोर्ट कुछ कम्पनियों ने रख लिये हैं, इसलिये भी वहां ये स्थिति उत्पन्न हुई है।
विदेश मंत्री ने श्रीमती राजे को बताया कि बसरा शहर और उसके चारों तरफ जहां अशांत वातावरण है, उस क्षेत्र में फसे हुए भारतीयों को ज्यादा परेशानी है।
यहां उल्लेखनीय है कि शनिवार को मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने इराक में फसे भारतीयों की रिहाई के लिए विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज से आग्रह किया था कि वे इस मामले में हस्तक्षेप कर भारतीयों की शीघ्र एवं सुरक्षित वापसी के लिए कदम उठाये।
