धरातल पर वास्तविक निवेश के लक्ष्य को लेकर आगे बढें – मुख्यमंत्री

जयपुर, 20 नवम्बर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि ‘रिसर्जेंट राजस्थान‘ सम्मिट को सफल बनाने के लिए संबंधित विभाग धरातल पर वास्तविक निवेश के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ें, ताकि प्रदेश के चहुंमुखी विकास के नए रास्ते खुल सकें।
श्रीमती राजे गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन व मैन्यूफेक्चरिंग सेक्टर के साथ-साथ लघु और मध्यम स्तर के उद्योगों के लिए निवेश आमंत्रित करने पर फोकस करने के निर्देश दिए।

बैठक में ‘रिसर्जेंट राजस्थान‘ के कोर सेक्टर्स एनर्जी, माइन्स एण्ड मिनरल्स, आॅटो एण्ड इंजीनियरिंग, एग्रो, डेयरी-फूड प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रोनिक सिस्टम डिजाइन मैन्यूफैक्चरिंग, लघु और मध्यम उद्योग, टेक्सटाइल, ट्यूरिज्म व हैल्थ केयर, आईटी व रक्षा आदि में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा हुई। ‘रिसर्जेंट राजस्थान‘ की वेबसाइट अगले माह लाॅन्च की जाएगी।

बैठक में मुख्य सचिव श्री सीएस राजन, प्रमुख शासन सचिव उद्योग श्रीमती वीनू गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव लघु उद्योग श्री राजीव स्वरूप, कमिश्नर इंडस्ट्रीज श्री अभय कुमार, कमिश्नर इंवेस्टमेंट एण्ड एनआरआई डाॅ. समित शर्मा, शासन सचिव वित्त (बजट) श्री सिद्धार्थ महाजन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।