मुख्यमंत्री ने किया सेनावासा में अर्द्धनिर्मित छात्रावास का निरीक्षण
जयपुर, 20 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बांसवाड़ा से घाटोल जाते समय सेनावासा गांव में समाज कल्याण विभाग के अद्धनिर्मित छात्रावास का निरीक्षण किया। इस छात्रावास का निर्माण कार्य 2004 में आरम्भ हुआ था और 20 लाख रुपये की स्वीकृत राशि के मुकाबले 23 लाख रुपये खर्च होने के बाद भी अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। इसमें 9 कमरें बने है।
श्रीमती राजे ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस निर्माण कार्य के बिल कैसे पास हो गए। उन्होंने इस प्रकरण में पंचायत स्तर के कर्मचारी को दण्डित करने के बजाय वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद जिला कलक्टर को ऐसे सभी पुराने भवनों की सूची बनाने के निर्देश दिए, जो अनुपयोगी पड़े हैं या उपयोग के लायक नहीं हैं। उन्होंने ऐसी पानी की टंकियों को भी चिन्हित करने को कहा, जिनके निर्माण के बाद उनका कभी भी उपयोग नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यह सरकारी धन का दुरूपयोग है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होने जिला कलेक्टर को इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने किया पड़ोली गोरधन में सैकेण्डरी स्कूल का निरीक्षण
जयपुर, 20 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बांसवाड़ा से घाटोल जाते समय पड़ोली गोरधन में राजकीय माध्यमिक विद्यालय का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालय परिसर के जर्झर कमरों को गिराकर नए निर्माण कराए। श्रीमती राजे ने विद्यार्थियों के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
