मुख्यमंत्री ने चखी दाल-रोटी गुणवत्ता संतोषजनक नहीं होने पर खाना बनाने वाले को बदलने के निर्देश
जयपुर, 20 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बांसवाड़ा से घाटोल जाते समय तलवाड़ा पंचायत समिति के डागला गांव में मां-बाड़ी केन्द्र (डे-केयर सेंटर) का औचक निरीक्षण किया।
श्रीमती राजे करीब आधा घंटे तक इस केन्द्र पर रूकीं। इस केन्द्र में आने वाले पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों खुशी, चायना, मितेश एवं गोविन्द को उन्होंने अपने पास बुलाया। श्रीमती राजे ने इन बच्चों से गिनती एवं पहाड़े सुनकर उनके बौद्धिक स्तर को जांचा तथा पाठ भी पढ़वाए।
मुख्यमंत्री ने बच्चों के लिए तैयार की गई दाल-रोटी भी चखी। पोषाहार की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए खाना बनाने वाले को आज ही बदलने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने इस केन्द्र की अध्यापिका सुनीता गर्ग एवं माधुरी म्यावत से बच्चों की पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली।
