राजस्थान को अतिरिक्त केन्द्रीय मदद प्रदान की जावें

नई दिल्ली, 02 जुलाई, 2014। राजस्थान की मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने केन्द्रीय वित्त मंत्राी श्री अरूण जेटली से अनुरोध किया है कि क्षेत्राफल की दृष्टि से देश के सबसे प्रदेश राजस्थान की विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर राजस्थान को अतिरिक्त केन्द्रीय मदद प्रदान की जावें।

श्रीमती राजे ने नई दिल्ली में बुधवार को नार्थ ब्लाॅक स्थित कार्यालय में केन्द्रीय वित्त मंत्राी से भेंट के दौरान यह बात कही।

उन्होंने केन्द्रीय वित्त मंत्राी को बताया कि राजस्थान में विगत पांच वर्षो में पिछली सरकार के खराब वित्तीय प्रबंधन के कारण राज्य की स्थिति काफी खराब हो गई है, जिसे सुधारने के लिए केन्द्र सरकार के सहयोग की जरूरत है।

श्रीमती राजे ने केन्द्रीय वित्त मंत्राी से आग्रह किया कि वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) को लागू करते समय राज्यों के हितों को ध्यान में रखा जाना चाहिए। उन्होंने जी.एस.टी. को लागू करने के लिए केन्द्र सरकार को राज्य सरकार की ओर से समर्थन का विश्वास दिलवाया।

केन्द्रीय वित्त मंत्राी से मुलाकात के समय राज्य के मुख्य सचिव श्री राजीव महर्षि एवं प्रमुख वित्त सचिव श्री सुभाष चन्द्र गर्ग भी मौजूद थे।
…………………………………