उचित मूल्य की चयनित दुकानों पर मिलेगी उपभोक्ता सामग्री

जयपुर, 19 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठक हुई जिसमें उचित मूल्य की दुकानों पर राशन सामग्री के साथ उपभोक्ता की आवश्यकता के अनुरूप अन्य सामग्री उपलब्ध हो इस पर चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने निर्देश दिये कि इसके लिये पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रथम चरण में राज्य में चयनित उचित मूल्य की दुकानों पर यह व्यवस्था 15 अगस्त से पूर्व शुरू की जाये। उचित मूल्य की दुकानों पर वर्तमान में राशन सामग्री के रूप में मात्र चीनी, गेहूं एवं केरोसीन ही वितरित होता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों पर उपभोक्ता की आवश्यकता के अनुसार वाजिब दर पर गुणवत्तायुक्त अन्य सामग्री मिलेगी तो आम आदमी का इन दुकानों के प्रति रूझान बढेगा। साथ ही इन दुकानों का कायाकल्प हो सकेगा। श्रीमती राजे ने इसके लिये सीधे उत्पादकों, बिग बाजार, मेट्रो जैसे संस्थानों से बातचीत करने के निर्देश दिये ताकि उपभोक्ता सामग्री सही मूल्य पर प्राप्त हो सके।

श्रीमती राजे ने उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्री के विक्रय पर भी जोर दिया इससे गृह उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। राज्य में करीब 25 हजार उचित मूल्य की दुकानें हैं। बैठक में प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री सुभाष गर्ग, प्रमुख शासन सचिव खाद्य एवं आपूर्ति श्री सुबोध अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।