विकास का वादा पांच माह का नहीं पांच साल का है
डूंगरपुर, 19 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा है कि राजस्थान के विकास के लिए हमने प्रदेश की जनता से पांच वर्ष का वादा किया है, पांच माह का नहीं। हम निश्चित रूप से जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे, लेकिन इसके लिए धैर्य रखना होगा। अब तक का समय तो हमारी सरकार का सफाई करने में ही गुजर गया। अब विकास की बारी है। श्रीमती राजे मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा कस्बे में जनसुनवाई शिविर में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित कर रही थी।
विकास के लिये 100 में से सिर्फ 3 रूपये
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का विकास इतना चुनौतीपूर्ण है, इसका अन्दाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि 100 रूपये में से सरकार सिर्फ 3 रूपये ही विकास पर खर्च कर सकती है, बाकी 97 प्रतिशत पैसा वेतन, पेंशन और ब्याज पर खर्च हो रहा है।
श्रीमती राजे ने कहा कि आज प्रदेश की कुल आय 55 हजार 594 करोड़ रूपये है। इसमें से वेतन, पेंशन और ब्याज पर 53 हजार 765 करोड़ रुपये खर्च होता है जो कुल आय का 97 प्रतिशत है। प्रदेश का यह हाल कांग्रेस के 52 साल के कुशासन की वजह से हुआ।
विकास के लिए जातिवाद के झगड़ों से दूर रहना होगा
श्रीमती राजे ने कहा कि राजस्थान को आगे बढ़ाने के लिए हमें 10 सालों के लिए जातिवाद, मजहबवाद सहित सभी प्रकार के वाद एवं झगड़े-फसाद को छोड़कर केवल राजस्थान के विकास के लिए काम करना होगा। अगर राजस्थान आगे नहीं बढ़ेगा तो हममें से कोई भी आगे नहीं बढ़ सकेगा।
जनप्रतिनिधि हो या कलक्टर सब जनता के सेवक
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए जनप्रतिनिधि हो या कलक्टर, तहसीलदार हो या पटवारी सबको सेवा भावना के साथ कार्य करना होगा। जनता खुश नहीं है तो समझ लो सरकार भी खुश नहीं है। जनसुनवाई में हजारों की संख्या में आने वाले परिवाद ये साबित करते हैं कि नीचे के स्तर पर कार्य सही नहीं हो रहा है। इस चरमराई व्यवस्था को सुधारने के लिए ही हम ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के माध्यम से गांव-गांव तक पहुंच रहे हैं।
श्रीमती राजे ने कहा कि जनता के वाजिब काम समय पर हो तथा विकास को गति मिले, इसके लिए सरकार संभाग स्तर पर ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम चला रही है। यह कार्यक्रम सभी संभागों में चलेगा, ताकि आमजन को अपने कार्याें के लिए अनावश्यक रूप से लम्बे समय तक इंतजार नहीं करना पडे़ तथा उन्हें इधर उधर चक्कर भी नहीं लगाने पडे़। मुख्यमंत्री ने युवाओं को विश्वास दिलाया कि वो पांच वर्षों में 15 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के अपने वादे को हर हाल में पूरा करेगी, इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है।
जनसुनवाई शिविर में मुख्यमंत्री ने पालनहार योजना, कृषक साथी योजना, स्कूटी वितरण योजना, सामाजिक अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया। उन्होंने निःशुल्क पट्टे एवं खातेदारी अधिकार के प्रपत्र भी वितरित किये।
