मुख्यमंत्री ने खरीदी सहकारी उपभोक्ता स्टोर से टाॅफियां
डूंगरपुर, 19 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान डूंगरपुर से सागवाड़ा जाते समय टामटिया गांव में सहकारिता विभाग के उपभोक्ता स्टोर में जाकर टाॅफियां खरीदीं। मुख्यमंत्री ने ये टाॅफियां स्कूली बच्चों को वितरित की।
बांसवाड़ा के खोडन में बालिका छात्रावास का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने बांसवाड़ा जिले के खोडन में अम्बेडकर बालिका छात्रावास का अचानक निरीक्षण किया। श्रीमती राजे ने छात्रावास में बालिकाओं से संवाद करते हुए उनकी पढ़ाई, छात्रावास में मिल रही सुविधाओं और उनकी परेशानियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मौके पर मौजूद जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि वे ऐसे छात्रावासों की ‘सरप्राइज विजिट’ करें।
उन्होंने कहा कि इन छात्रावासों में बिजली, पानी, पंखे एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था करने के लिए कलक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जाए। यह कमेटी इन छात्रावासों का पर्यवेक्षण करने के साथ ही इनमें बिल्डिंग पेचवर्क एवं रिपेयर के काम भी समयबद्ध रूप से करायें। उन्होंने छात्रावास की दीवारों पर रंग-रोगन व पेंटिंग्स के कार्य करवाने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रावास में लम्बे समय से रिक्तियों की समस्या के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जल्द कार्यवाही की जायेगी।
बांसवाड़ा में परतापुर के सीएचसी का निरीक्षण
मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने बांसवाड़ा जिले में परतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और अस्पताल प्रशासन को रोजाना सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि यह मैं अपने लिए नहीं कह रही हूं, आप लोग ही यहां रहते हैं फिर अस्पताल जैसी जगह पर सफाई क्यों नहीं होती। श्रीमती राजे ने सीएचसी में प्रसूति गृह एवं सामान्य वार्ड का निरीक्षण किया और वहां मरीजों से बातचीत कर उनकी कुशलक्षेम पूछी।
मुख्यमंत्री ने सीएचसी के सबसे वरिष्ठ चिकित्सक एवं सर्जन डाॅ. पी.पी. शर्मा की कर्मठता की सराहना की। डाॅ. शर्मा 30 वर्षों से इसी चिकित्सालय में कार्यरत हैं और क्षेत्र के लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस चिकित्सालय में दूसरे जिलों एवं दूरदराज के क्षेत्रों से भी लोग यहां सर्जरी के लिए आते हैं।
