मुख्यमंत्री ने भगवान एकलिंग के दर्शन किए
उदयपुर, 18 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने सोमवार को उदयपुर के समीप कैलाशपुरी गांव में भगवान एकलिंग जी के दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की। मन्दिर के पुरोहित ने श्रीमती राजे को भगवान एकलिंग की तस्वीर व प्रसाद भेंट किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने भी उन्हें भगवान एकलिंग की तस्वीर भेंट की।
