शौचालयों के निर्माण और उपयोग के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया जाए

जयपुर, 18 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के दौरान पहाड़ों से बहते हुए पानी के बीच दुर्गम पथरीले रास्तों से गुजरते हुए खरपीणा के गणगौर फलां गांव में पहुंची।

वहां उन्होंने निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत बनाये जा रहे शौचालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां एक ऐसा शौचालय देखा जिसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था। श्रीमती राजे ने जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि वे उदयपुर जिले को टेस्ट केस के रूप में लेकर ग्रामीणों को अपने-अपने घरों में शौचालयों का निर्माण कराकर उनका उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए गांव-गांव में चेतना शिविर लगाए जाएं और सभाएं की जाएं ताकि लोग जागृत होकर शौचालयों का निर्माण कराएं और उनका उपयोग भी करें।