कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों को सेंटर फाॅर एक्सीलेंस के रूप में विकसित करें
उदयपुर, 18 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों को सेंटर फाॅर एक्सीलेंस के रूप में विकसित करें। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों के परीक्षा परिणामों के आधार पर इनकी ग्रेडिंग की जाए तथा उसके आधार पर इनके विकास की योजना तैयार की जाए।
श्रीमती राजे ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत सोमवार को उदयपुर जिले की गिरवा पंचायत समिति के धोल की पार्टी गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से चर्चा कर रही थी।
श्रीमती राजे ने इस आवासीय विद्यालय के रसोई घर, शौचालय, शयन कक्ष तथा कम्प्यूटर रूम का अवलोकन कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। मुख्यमंत्री ने बालिकाओं के लिए तैयार की गई साबूदाने की खिचड़ी को चखा। उन्होंने निर्देश दिए कि खाने की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने विद्यालय में शयन कक्ष, शौचालय तथा कम्प्यूटर रूम के स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि यहां की व्यवस्थाएं सुधारी जाएं।
मुख्यमंत्री ने जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी. से कहा कि विद्यालयों व अस्पतालों को इस प्रकार विकसित किया जाए जिससे लोग यहां अपने बच्चों को अध्ययन के लिए भेजने एवं उपचार कराने के लिए प्रेरित हों। श्रीमती राजे ने उदयपुर जिले में स्थापित सभी 9 कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण एवं नियमित माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाह हों, उनके खिलाफ कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो जनता के काम करेगा वही रहेगा।
