सुरक्षित रहेगी रोडवेज के कर्मचारियों की नौकरियां

उदयपुर, 15 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने स्पष्ट किया कि राजस्थान पथ परिवहन निगम के आधुनिकरण के फैसले से किसी भी स्तर पर किसी भी कर्मचारी और अधिकारी की नौकरी पर कोई आंच नहीं आयेगी। उनकी नौकरियां सुरक्षित रहेंगी।

उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में उठाया गया हर कदम नागरिकों को सस्ती, सुलभ और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य मात्र से प्रेरित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपने बजट भाषण में भी स्पष्ट तौर से कहा था और आज फिर दोहराती हूं कि चाहे राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) के बस स्टेण्ड का आधुनिकीकरण हो या राष्ट्रीयकृत मार्गों का डी-नोटिफिकेशन हो या फिर पीपीपी मोड पर शहरी क्षेत्रों में विद्युत वितरण की व्यवस्था हो – किसी भी स्तर पर, किसी भी कर्मचारी या अधिकारी की नौकरी पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेगी।