मुख्यमंत्री ने एट होम में किया प्रतिभाओं का सम्मान
उदयपुर, 14 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की ओर से स्वतंत्राता दिवस की पूर्व संध्या पर उदयपुर के सहेलियों की बाड़ी में गुरुवार शाम ‘एट होम‘ का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में उदयपुर शहर में प्रदेश के गणमान्य जनों ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने एट होम कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोक कलाकारों, आर्टिजन्स, समाज सेवकों, खिलाडि़यों तथा अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को प्रशंसा पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया।
